Delhi News: दिल्ली एमसीडी (MCD) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट (Budget) पास कर दिया. यह बजट हंगामे के बीच पास हुआ. एमसीडी में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा पेश किया गया यह पहला बजट है. यह करीब 16 हजार करोड़ रुपये का बजट है. मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने बजट पास होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा, ''एमसीडी में आम आदमी पार्टी का आज पहला बजट पास हुआ. य़ह साल 2024-2025 का बजट है. बजट तकरीबन 16 हज़ार करोड़ का रहा. व्यापारियों, कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई, दिल्ली की जनता को बधाई.''


शैली ओबेरॉय ने कहा, ''इस बजट में हमारा फोकस सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है. जिस मक़सद से आम आदमी पार्टी की सरकार एमसीडी में आई है. एक एक वादा पूरा करेंगे. मैकेनिकल स्वीपिंग रोड्स, अर्टिफिसियल इंटेलीजेंस औऱ शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.'' उधर, नेता सदन मुकेश गोयल ने हंगामों को लेकर कहा, ''6 और 7 फरवरी को जो विपक्ष का रोल रहा जिसमें उन्होंने अपना कोई सुझाव नहीं दिया बस हंगामा किया. अगर आज हम बजट पास नहीं करते तो हमे कुछ दिन में अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में मुश्किल हो जाती. हमने कमिश्नर के दिए हुए हिसाब से ही बजट रखा है.''


सदन नहीं चलने दे रहा विपक्ष- मुकेश गोयल


मुकेश गोयल ने कहा, ''बच्चों के विकास के लिए मेगा पीटीएम अब एमसीडी के स्कूलों में होगी. यह पहले से भी जारी है और चलती रहेगी. आयुक्त ने जितना व्यय बताया उसी हिसाब से बजट रखा गया है. यह दिल्लीवासियों का बजट है. दिल्ली की जनता को इससे फायदा होगा.अच्छी सड़के मिलेंगे, सफाई की व्यवस्था अच्छी होगी. डिस्पेंसरी और स्कूल सब अच्छे होंगे.'' नेता सदन मुकेश गोयल ने विपक्ष पर बीते एक साल में सदन की बैठक ना चलने देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है. एक वर्ष के अंदर विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया है.''


ये भी पढ़ेंदिल्ली में 8 फरवरी को खिलेगी धूप लेकिन ठंड से राहत के नहीं आसार, जानें IMD ने क्या कहा?