Delhi Farmers Protest News: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर मचे बवाल, आंसू गैस के गोले चलने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद से​ किसान आंदोलन पहले से ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए डटे हुए हैं. इस बार भी किसानों को देशभर से समर्थन मिलने लगे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पांच बॉर्डर्स को सील कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने ऐतिहासिक लाल किला इलाके में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी है. 


दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर की घटना को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. किसान दिल्ली में एंट्री न कर सकें इसके लिए पहले से ज्यादा कंक्रीट की दीवारें बनाने, सड़कों पर कंटीली तोरों से घेरेबंदी और लोहे के कीलों वाले गार्डर से सड़कों को ब्लॉक करने का काम जारी है. दिल्ली के राजिंदर नगर इलाकें में भी सुरक्षा गश्त को बढ़ा दिया गया है. 


 







दिल्ली बॉर्डर पर सिक्योरिटी अलर्ट


वहीं किसानों के जोरदार प्रदर्शन का परिणाम यह निकला है कि दिल्ली की  घेरेबंदी में जुटी सुरक्षा एजेंसियों दिल्ली एनसीआर की पांच सीमाओं को सील कर दिया है. जिन सीमाओं को सील किया गया है उनमें सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, झरोदा, चिल्ला बॉर्डर शामिल हैं. अब डीएनडी पर भी बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है. ताकि किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राजधानी में प्रवेश ना कर सकें. ​दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है.


 






अब डीएनडी पर बैरिकेडिंग 


उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को भी सील किया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं. डीएनडी पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया गया है. कुल मिलाकर फार्मर्स प्रोटेस्ट दिल्ली चलो 2.0 का असर अब दिल्ली एनसीआर में भी दिखने लगा है. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले खुलने लगी INDI गठबंधन की गांठ? AAP ने कांग्रेस को दिया 1 सीट का प्रस्ताव, 6 सीटों पर खुद ठोका दावा