Delhi News: किसान संगठनों का दिल्ली मार्च दूसरे दिन 'Farmer Protest Day 2' भी जारी है. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर रातभर दिल्ली चलो यात्रा को रोकने के बाद किसानों ने अपनी यात्रा बुधवार को फिर से शुरू कर दी है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने टिकरी बॉर्डर के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के बाद सुरक्षा इंतजामों और सतर्कता बरतने के निर्देश पुलिस के अफसरों और जवानों को दिए हैं.  


इस बीच दिल्ली पुलिस ने किसानों के रुख को भांपते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बलों में तैनाती बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह फैसला किसानों के अड़ियल रुख को देखते हुए लिया गया है. 



 


दिल्ली बॉर्डर की हर गतिविधि पर ड्रोन की पैनी नजर


वहीं, दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर इलाके में हर गतिविधि पर पुलिस ड्रोन से नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर में सुरक्षा तैयारियों को वीडियो भी रिलीज किया है. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भी तनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है. यहां पर भी सतर्कता के लिहाज से पहले से ज्यादा संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है. 


सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने के मिले संकेत


हरियाणा-पंजाब से प्रदर्शनकारियों का दिल्ली मार्च के तहत आगे बढ़ने की रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जरूरत पड़ने पर सेंट्रल दिल्ली इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाने के संकेत दिए हैं. फिलहाल, दिल्ली और हरियाणा के साथ सीमा से लगे प्रमुख ​जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेडिंग, कंटीली तारें और सीमेंट के गार्डर लगाकर आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के इस फैसले से यात्रियों को कठिनाई में इजाफा हुआ है. 


Delhi Traffic Advisory: डीएनडी पर ट्रैफिक डायवर्ट, जानें- नई एडवाइजरी में क्या है नया?