Faridabad News: बलात्कार और हत्या के मामले में यहां एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है और आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को यह बताकर चौंका दिया कि पिछले दो साल में उसने तीन अन्य लड़कियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या की है. 


36 साल पहले ठहराया गया था दोषी
फरीदाबाद के सेक्टर 16 के एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले आरोपी की पहचान जसाना गांव के रहने वाले सिंहराज नागर (54) के रूप में की गयी है. इसे 36 साल पहले दो रिश्तेदारों की हत्या का दोषी ठहराया गया था. पुलिस ने उसके बारे में सोमवार को बताया कि नागर लड़कियों या युवतियों के साथ बलात्कार करता था और गला घोंटकर उनकी हत्या कर देता था. उन्होंने बताया कि वह उनके शवों को आगरा नहर में फेंक देता था. उन्होंने बताया कि नहर में शव के बहने के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलता था. उन्होंने बताया कि हालांकि, चौथे मामले में शव झाड़ियों में फंस गया.


अब तक कर चुका है तीन नाबालिक लड़कियों का बलात्कार और हत्या
जनवरी के पहले सप्ताह में, 21 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को नहर में फेंकने के दो दिन बाद, नागर को पता चला कि शव झाड़ियों में फंस गया है. इसके बाद उसने अपने गांव में महिला की दादी को फोन किया और हत्या करने की बात कबूल कर ली. महिला की दादी ने पुलिस को नागर के बारे में सूचित किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नागर ने पुलिस को बताया कि उसने 2019 से अब तक तीन नाबालिग लड़कियों का बलात्कार किया और उनकी हत्या की है.


फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त (अपराध) नरेंद्र कादियां ने बताया, “नागर चौथी पीड़िता और स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा से कुछ सालों से परिचित था. 31 दिसंबर को वह उसे साइकिल से फरीदाबाद से करीब 16 किलोमीटर दूर अपने गांव जसाना ले गया जहां उसने दो दिन तक उसे एक कमरे में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. अंत में, उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को आगरा नहर में फेंक दिया.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2019 में, नागर ने एक चाय विक्रेता की 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अस्पताल में अपने कमरे में ले गया जहां उसने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था और जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने उसका गला घोंट दिया था और बाद में शव को नहर में फेंक दिया था.


पूछता में सुलझेंगे अन्य मामले
उन्होंने बताया कि इसके बाद, अगस्त 2020 में, उसने अस्पताल में एक हाउसकीपिंग स्टाफ की नाबालिग बहन के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया. डीसीपी ने कहा कि जून 2021 में उसने एक और नाबालिग के साथ इसी तरह का जघन्य कृत्य किया. अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने अभी तक सिर्फ 21 साल की युवती का ही शव बरामद किया है.


डीसीपी ने कहा, ‘‘हमारी टीम उससे पूछताछ कर रही है और हमें उम्मीद है कि कुछ अन्य मामले भी सुलझ जाएंगे.’’ अधिकारी ने कहा कि 1986 में नागर ने अपने दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी थी और इस मामले में उसे दोषी ठहराया गया था.


यह भी पढ़ें: '


Corona New Cases: कोरोना केस में 6.4% की कमी, 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1 लाख 68 हजार नए केस, 277 की मौत


Delhi News: 10 दिन में ही दिल्ली के 1000 जवान कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े अधिकारी भी हुए संक्रमित