Delhi News: दिल्ली सटे से ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा में एक बेटे का नशेड़ी पिता को शराब पीने के मसले पर टोकना पूरे परिवार के लिए काफी महंगा पड़ गया. बेटे द्वारा शराब पीने से रोकना नशे में धुत पिता को अच्छा नहीं लगा और उसने चाकू से गोद कर अपने ही बेटी की हत्या कर दी. इस मामले में मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. मृतक की मां की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस ने हत्यारे पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्यारा पिता अभी भी फरार है.


फरीदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर थाना के कछुवी गांव निवासी मृतक की मां शशि देवी ने बताया कि वह अहीरवाड़ा में किराए के मकान में परिवार समेत रहती है. एक निजी गारमेंट कंपनी में काम करती है. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सुनील शादीशुदा था और दवाई बनाने वाली एक निजी कंपनी में काम करता था.


बेटे का समझाना पिता को नागवार गुजरा


बीती रात यानी 17 मई को करीब 10 बजे मृतक कंपनी से घर आने के बाद खाना खाकर सो गया. पीड़िता ने बताया कि देर रात उसका पति राजेन्द्र मंडल शराब के नशे में घर आया. वह घर पहुंचने पर सभी को सोता देखकर नाराज हो गया. इसी दौरान सुनील की आंख खुल गई. पिता को नशे की हालत में देखकर सुनील उसे समझाने लगा. साथ ही शराब छोड़ने की नसीहत देने लगा. बस यही बात पिता को नागवार गुजरी और दोनों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच सुनील ने पिता के चेहरे पर कपड़े धोने वाली थप्पी से वार किया, जिस पर उसके पिता ने रसोई घर में रखे सब्जी काटने वाली चाकू सुनील के पेट में घोंप दिया और फरार हो गया. सुनील को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक की मां ने बताया कि बीके अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुनील को छुट्टी दे दी गई थी और वह उसे घर लेकर आ गए थे, लेकिन शुक्रवार शाम को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


हत्यारे पिता की तलाश में जुटी पुलिस


हत्या के इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने हत्यारे पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और छापेमारी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चाहते सीएम अरविं​द केजरीवाल, अधिकारियों के तबादले पर वीरेंद्र सचदेवा का दावा