Delhi News: दिल्ली में विधानसभा सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को होगी जिस दौरान बीजेपी कैग की लंबित रिपोर्ट पेश करेगी. इस पर पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी की प्रतिक्रिया आई है. आतिशी ने कहा कि कैग रिपोर्ट मैंने ही सीएम रहते हुए तब के स्पीकर रामनिवास गोयल को भेजी थी. ये रूटीन प्रोसेस है. जो रिपोर्ट स्पीकर को भेजी जाती है उसे आने वाले सत्र में पेश की जाती है.

दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार यानी 24 फरवरी को होगा. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. सत्र तीन दिन 24,25 और 27 फरवरी को चलेगा. इस दौरान बीजेपी कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करेगी जो कि पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज पर आधारित है. 

शिवरात्रि के बाद बीजेपी पेश करेगी कैग रिपोर्ट

दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक 24 और 25 फरवरी को शपथ लेंगे. शिवरात्रि की छुट्टी (26 फरवरी) के अगले दिन कैग की रिपोर्ट 27 फरवरी को बीजेपी सरकार द्वारा पेश की जाएगी. आप के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने कोर्ट में अपील की थी कि वह सरकार को निर्देश दे कि वह कैग की रिपोर्ट पेश करे. बीजेपी ने आप सरकार पर रिपोर्ट को लटकाने और अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के आरोप लगाए थे.

आप को भी चुनना है नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार का गठन किया है. बीजेपी के दिल्ली में 48 विधायक निर्वाचित हुए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं. इस बार का विधानसभा सत्र अलग होगा क्योंकि इस बार विधानसभा में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े चेहरे नजर नहीं आएंगे. ये चारों ही विधानसभा चुनाव हार गए हैं. उधर, आप को नेता प्रतिपक्ष का भी चुनाव करना है. आप के बड़े नेताओं में आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन ने चुनाव जीता है. उसे 22 विधायकों में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करना है.

ये भी पढ़ें- अरविंदर सिंह लवली हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, गांधी नगर से बने विधायक