Delhi News: देश को आज नए संसद भवन के तौर पर ऐतिहासिक धरोहर मिली है जिसको लेकर कई मेहमानों और वीवीआइपी अतिथियों का आवागमन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री - एग्जिट को निर्धारित समय के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इन मेट्रो स्टेशन पर आवागमन को नए संसद भवन उद्घाटन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद एक बार फिर शुरू करने के संबंध में अपडेट दिया जाएगा.
दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन पर एंट्री व एग्जिट बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली के उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के दिशा निर्देश पर निर्धारित समय के लिए बंद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नए संसद भवन में उद्घाटन को लेकर दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन से लोगों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वैसे केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा जारी रहेगी. सुरक्षा दृष्टिकोण और यातायात प्रभावित ना हो जिसकी वजह से डीएमआरसी की अगली सूचना तक उद्योग भवन व केंद्रीय सचिवालय के मेट्रो स्टेशन पर लोगों की एंट्री व एग्जिट बंद रहेगा. इन मेट्रो स्टेशनों से निकलकर सीधे संसद मार्ग के रास्ते पर जाया जा सकता है, जिससे इन रास्तों पर लोगों की भीड़ बढ़ सकती है.
देश को मिली लोकतांत्रिक धरोहर आज देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार के अलावा अन्य दलों के लोगों की भी मौजूदगी देखी जा रही हैं. इसके अलावा निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण और उत्तर भारत से भी कई मेहमान शामिल हुए हैं. निर्धारित कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराने और मेहमानों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर है. इसको लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी, इसके अलावा दिल्ली के सीमा क्षेत्रों पर भी सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त कर दिया गया. आज सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नई संसद भवन उद्घाटन को लेकर अनेक कार्यक्रम निर्धारित हैं जिसके बाद दिल्ली यातायात और बंद किए गए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के गेट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.