Delhi News: भारत की अध्यक्षता में होने वाले G-20 समिट को लेकर पिछले वर्ष से ही तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं. इस सन्दर्भ में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. दुनिया भर के विभिन्न देशों के अतिथि इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों में तेजी लाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद और बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कुछ महत्वपूर्ण बदलावों की सिफारिश की है.


विभिन्न आवश्यक बदलावों की सिफारिश


आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बदलावों की सिफारिश में कहा कि टर्मिनल पर अस्थायी दुकानों को हटाकर अतिरिक्त जगह बनाया जाए. लंबे समय से बंद पड़ी तीसरी लेन को खोला जाए. महिपालपुर से लेकर एयरपोर्ट तक शटल बस सेवा शुरू की जाए और एयरपोर्ट से महिपालपुर के बीच चल रहे निर्माण कार्य को जल्द खत्म किया जाए. इसके अलावा विदेशी मेहमानों के लिए एक अतिरिक्त रूट भी तैयार किया जा रहा है. G20 का मुख्य कार्यक्रम आगामी सितंबर में आयोजित होना है. जिसे लेकर हाल ही में आईजीआई थाने में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट से जुड़ी विभिन्न कंपनियों और अधिकारियों के साथ एक सुरक्षा बैठक की है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.


काम करने वालों के सत्यापन की सलाह


एयरपोर्ट डीसीपी देवेश महला ने बताया कि एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने के लिए एजेंसियों से तालमेल बिठाया जा रहा है. इसे लेकर संभावित मुश्किलों का मिलकर समाधान कर रहे हैं. पुलिस ने विभिन्न एजेंसियों को एयरपोर्ट और इसके आसपास काम करने वाले सभी लोगों का सत्यापन करवाने की भी सलाह दी है. एयरपोर्ट के भीतर काम करने वालों का सत्यापन ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन द्वारा करवाया जाएगा. वहीं, विदेशी मेहमानों के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अतिरिक्त रूट भी बनाया गया है.मुख्य रास्ते पर किसी प्रकार की समस्या होने पर विदेशी मेहमानों को इस रूट से निकालने की योजना होगी. इस रास्ते से वह पालम निकल जाएंगे. 


ये भी पढ़ें:- Live Updates: 'जंतर मंतर पर सरेआम हो रही लोकतंत्र की हत्या', विनेश फोगाट बोलीं- हमारे लोगों की गिरफ्तारयां...'