Kailash Gahlot ED Summon: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को शराब घोटाले में ईडी ने कुछ देर पहले समन भेजा है. ईडी ने उन्हें आज की दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था. सूचना है कि दिल्ली के परिवहन मंत्री पर ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. परिवहन मंत्री पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप लगाया है.


ईडी ने अपनी चार्जशीट में अशोक गहलोत का भी नाम लिखा था. जांच एजेंसी का आरोप है कि आबकारी नीति साउथ लॉबी को लीक की गई थी. बीआरएस नेता के कविता भी इस योजना में शामिल थीं. साउथ लॉबी पर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को 100 करोड़ की कमीशन देने का आरोप है.


ईडी ने समन जारी कर तत्काल पेशी पर बुलाया


बता दें कि दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आबकारी नीति मामले में ईडी ने 30 मार्च को समन जारी कर आज ही दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया था. परिवहन मंत्री समन के मुताबिक ईडी दफ्तर पहुंच गए और वो वहीं पर हैं. ईडी ने परिवहन मंत्री पर दिल्ली आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप लगाया है.






दिल्ली में नई आबकारी नीति 2021 में लागू हुई थी. सीबीआई जांच शुरू होने के बाद साल 2022 में दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया था. तीन साल से दिल्ली आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान मचा है. इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. ये लोग अभी तिहाड़ जेल में हैं. दिल्ली के सीएम भी वर्तमान में ईडी की कस्टडी में हैं. 


Arvind Kejriwal News: '...मनोज तिवारी का नंबर नहीं आने वाला', BJP सांसद के बयान पर सौरभ भारद्वाज का तंज