Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ से पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मंत्री और आप नेता राज कुमार आनंद के परिसर सहित राष्ट्रीय राजधानी में 12 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. इस पर आप की तरफ से प्रतिक्रिया भी आ गई है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार सता के नशे में चूर है. हर एक छोटे राजनीतिक दल को कुचलना चाहते हैं.


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि राज कुमार आनंद का दोष है कि वह आम आदमी पार्टी के हैं. सिर्फ और सिर्फ एक पार्टी की कुचलने की कवायदा है. सिर्फ विपक्षी नेताओं की धरपकड़ हो रही है. 2024 चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा. एजेंसी दबाव में काम कर रही है.


'आज ईडी को किसी वारंट की जरूरत नहीं'


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "अंग्रेजों के जमाने में भी जो पुलिस होती थी, उसे भी कोर्ट से सर्च वारंट चाहिए होता था. अंग्रेज तक ये मानते थे कि किसी के घर में सर्च करने के लिए वारंट चाहिए होता है, क्योंकि पुलिस को अगर किसी के घर में घुसकर छापा मारने की ताकत दे देंगे तो अफरातफरी मच जाएग. लेकिन, मगर आज ईडी को किसी वारंट की जरूरत नहीं है. आज ईडी के अधिकारी खुद तय करते हैं कि उन्हें किसके यहां जाना है."


सौरभ भारद्वाज ने और क्या कहा?


दिल्ली के मंत्री ने कहा, "क्या ये महज एक इत्तेफाक है कि भारत के ज्यादातर राज्यों के अंदर बीजेपी की सरकार है. ईडी और सीबीआई इनके यहां छापेमारी नहीं करती. अगर ईडी स्वतंत्रत है तो इनके मंत्रियों के यहां क्यों नहीं जाती. इतनी बड़ी बड़ी रिपोर्ट इंटरनेशनली छपती है कि हजारों करोड़ के घोटाले हो रहे हैं. ईडी इनकी जांच कब करेगी‌?" आप नेता ने कहा कि 2024 से पहले यह तय किया हुआ है कि जितनी मुखर आवाज है, उनको जेल में डाला जाएगा और इसी सूरत में बीजेपी चुनाव जीत सकती है.


राज कुमार आनंद के घर क्यों पड़ी रेड?


ईडी के एक सूत्र ने बताया, "पीएमएलए के तहत शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद की तलाश कर रही है." सूत्र ने कहा, "डीआरआई द्वारा दायर शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है, इसमें 7 करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के लिए आयात में झूठी घोषणाओं का आरोप लगाया गया है." सूत्र ने कहा कि अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लिया है. दिल्ली सहित अलग-अलग स्थानों पर लगभग 12 परिसरों की तलाशी ली जा रही है."


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा- 'आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले'