Delhi News: पूर्वी दिल्ली के बाजारों को प्लास्टिक कचरा मुक्त क्षेत्र (Plastic Waste-free Zones) बनाने के प्रयास में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) सोमवार यानी आज से भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (Indian Pollution Control Association) द्वारा समर्थित 30 दिनों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करने जा रहा है.


दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए किया जाएगा प्रेरित


ईडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, "इसमें बाजारों में विभिन्न स्थानों पर 'प्लास्टिक एक्सचेंज-कियोस्क'  (Plastic Exchange-Kiosks)की स्थापना शामिल होगी, जहां वॉलंटियर्स दुकानदारों को सिंगल-यूज (Single Use) वाले प्लास्टिक से बचने के लिए प्रेरित और शिक्षित करेंगे."


Delhi To London Bus: घुमक्कड़ों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा 


शुरुआत में 10 जगहों पर चलाया जाएगा अभियान


इस अभियान लिए लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, लाल क्वार्टर, छोटा बाजार, रोहताश नगर और सब्जी मंडी मधु विहार, सैनी एन्क्लेव (मेट्रो स्टेशन के पास), खुरेजी फल बाजार, दिलशाद गार्डन और सतनाम रोड (कृष्णा नगर)सहित 10 जगहों से शुरुआत की गई है. इसमें ज्यादा से ज्यादा स्पॉट धीरे-धीरे जोड़े जाने हैं.


कियोस्क प्लास्टिक कचरे के बदले दुकानदारों को देगा कपड़े के थैले 


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि, “योजना ज्यादा से ज्यादा बाजारों को कवर करने और प्रमुख सब्जियों / फलों के बाजारों पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने की है. ये कियोस्क यात्रियों या दुकानदारों को प्लास्टिक कचरे के बदले कपड़े के थैले देंगे और नागरिकों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से बाहर निकलने के लिए शिक्षित भी करेंगे. ”


ये भी पढ़ें


LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल, सरकार बेचेगी 5 फीसदी हिस्सा, सारी जानकारी लें यहां