दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष और NSUI नेता रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रत्युषा वत्सला ने क्लास की दीवारों पर गोबर लगा दिया. इसके बाद मंगलवार (15 अप्रैल) को डूसू अध्यक्ष प्रिंसिपल के दफ्तर में गोबर लेकर पहुंच गए. इस दौरान कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल और रौनक खत्री के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है.
क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं- वाइस प्रिंसिपल ने पूछा
प्रिंसिपल ऑफिस में मौजूद वाइस प्रिंसिपल प्रो लता शर्मा कहती हैं, 'मैम अभी नहीं हैं. आप उनकी गैरमौजूदगी में कुछ मत करिए." इस पर रौनक खत्री कहते हैं, "क्यों नहीं हैं? बच्चे के बिना क्लासरूम में गोबर लगाया गया, बच्चे तो नहीं थे." इस पर वाइस प्रिंसिपल जवाब देती हैं, "क्लासरूम कॉलेज का है, क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं?"
इसके जवाब में फिर रौनक खत्री ने कहा, "क्यों नहीं हूं मैं कॉलेज का, मैं डूसू का प्रेसीडेंट हूं. हमारी कुछ जिम्मेदारी है..." गोबर लगा या नहीं लगा ये आपको कैसे पता, वाइस प्रिंसिपल ने फिर पूछा तो डूसू अध्यक्ष ने कहा, "हर प्लैटफॉर्म पर वीडियो हैं. उसमें काउ डंग लिखा हुआ है. वीसी साहब ने स्टेटेंट दे दी है कि आप अपने घर में पहले ऐसे करिए."
रौनक खत्री ने आगे कहा, "मेरी आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है, मैडम अभी कॉलेज में ही थीं. हमारे आने से पहले कहां चली गईं? हमारे स्टूडेंट बता रहे हैं कि अभी गई हैं. जो प्रयोग उन्होंने छात्रों के क्लासरूम में किया है, वो यहां भी लागू होनी चाहिए."
बाथरूम में घुसकर फेंका गोबर
रौनक खत्री एक थैली में गोबर लेकर प्रिंसिपल के ऑफिस में पहुंचते हैं. उनके साथ मौजूद छात्रों ने भी हाथ में ग्लव्स पहनकर ऑफिस की दीवारों को गोबर से लीप गिया. बाथरूम में भी घुसकर उन्होंने गोबर फेंक दिया.