Delhi Politics Latest News: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप और बीजेपी के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. दरअसल, करावल नगर और गांधी नगर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या आप और बीजेपी के नेता कांग्रेस का दामन पिछले कुछ दिनों से थाम रहे हैं. MCD मेयर चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के नेताओं द्वारा पाला बदलने से यहां की सियासत में नया मोड़ आ सकता है.
दिल्ली के राजीव भवन में 14 अप्रैल को हुए कार्यक्रम में AAP और बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इन नेताओं में सतीश डेढ़ा (पूर्व सलाहकार, ओबीसी आयोग), मोहित डेढ़ा (बीजेपी डूसू प्रभारी, करावल नगर), यश सिंह (AAP यूथ विंग सचिव, करावल नगर) जैसे नेता शामिल हैं.
इसके अलावा, सबहाश खरोलिया, राजा, रोहित शर्मा, हाफिज अंसारी, सलीम फरीदी, पूनम अरोड़ा, मनोज तंवर, रेखा झा, किरण कश्यप और सुभाष गौर जैसे कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया. गांधी नगर से कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार कमल अरोड़ा और करावल नगर से डॉ. पी.के. मिश्रा ने इन लोगों को पार्टी में लाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
AAP और बीजेपी के खोखले वादों से दिल्ली के लोग परेशान - देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कांग्रेस में शामिल हुए अपने नए साथियों का स्वागत करते हुए AAP और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग AAP के भ्रष्टाचार और खोखले वादों से तंग आ चुके हैं. केजरीवाल ने दिल्लीवालों को सिर्फ सपने दिखाए, लेकिन स्कूल, अस्पताल और साफ पानी जैसी बुनियादी चीजें भी ठीक नहीं कीं. अब बीजेपी ने दिल्लीवालों का भरोसा तोड़ा और केंद्र की सत्ता का फायदा उठाकर सिर्फ राजनीति की. दोनों दलों के नेता और कार्यर्ता अपने-अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के रुख से नाराज हैं. यही वजह है कि वो कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
'कांग्रेस हमेशा अपना वादा करती है पूरा'
देवेंद्र यादव ने नए लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस में उन्हें पूरा सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दरवाजा हर उस शख्स के लिए खुला है, जो दिल्लीवालों के हक और संविधान की रक्षा के लिए मेहनत करना चाहता है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं, चाहे वो विकास की बात हो या लोगों को बराबरी का हक देने की.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि पहले AAP की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और MCD में खराब कामकाज की शिकायतें सामने आईं. अब बीजेपी अपनी सरकार केंद्र में होने के बावजूद दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर पा रही है. ऐसे में कांग्रेस ही दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले अब सिर्फ वादों से नहीं, काम से खुश होंगे.