DUSU Election Results 2025 Live: ABVP की बड़ी जीत, अमित शाह बोले, 'राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब'
DUSU Election Result 2025 Live Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP तीन सीटों पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष सीट पर NSUI के उम्मीदवार की जीत हुई.
बैकग्राउंड
DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में काउंटिंग खत्म हो गई. इस चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवार तीन सीटों पर जीत मिली. एक सीट पर एनएसयूआई...More
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी."
NSUI के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि NSUI ने इस चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी. सिर्फ ABVP के खिलाफ ही नहीं, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताक़त के खिलाफ भी लड़ी. फिर भी हज़ारों DU छात्रों ने हमारे साथ मज़बूती से खड़े होकर हमारा साथ दिया और हमारे उम्मीदवारों ने शानदार संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित DUSU उपाध्यक्ष NSUI पैनल से राहुल झांसला को और उन सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने जीत दर्ज की. उन्होंने EVM में हेरफेर कर और DU चुनाव टीम के प्रोफेसरों का इस्तेमाल करके चुनाव चुराने की भी कोशिश की. जीत हो या हार, NSUI हमेशा आम छात्रों, उनकी समस्याओं और DU को बचाने के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी. हम और मज़बूत होकर आगे बढ़ेंगे.
President पद पर ABVP के आर्यन मान जीते
Vice president पद पर NSUI के राहुल झासला को जीत मिली
Secretary पद पर ABVP के कुणाल चौधरी जीते
Joint secretary पद पर ABVP की दीपिका झा विजयी हुईं
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए. ABVP ने प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की. NSUI ने वाइस प्रेसिडेंट पद पर कब्जा जमाया.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए जब से काउंटिंग शुरू हुई है तब से एबीवीपी ने 3 पदों पर बढ़त बनाई हुई है तो वहीं NSUI के राहुल झांसला ने वाइस प्रेसिडेंट के पद पर अपनी बढ़त बनाई हुई है. एबीपी न्यूज़ संवाददाता उज्ज्वल कुमार ने एबीवीपी दिल्ली सेक्रेटरी सार्थक शर्मा से बात की है. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम इन तीन सीटों पर ही नहीं बल्कि चारों सीटों पर बढ़त बनाकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव जीतने जा रहे हैं.
DUSU चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच एबीपी न्यूज़ संवाददाता उज्ज्वल कुमार ने बातचीत की मौजूदा डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री से, जिन्होंने गिनती में पिछड़ने के बाद भी जीत का दावा किया.
डूसू 2025 मतगणना अपडेट
18 राउंड के बाद
अध्यक्ष
आर्यन मान: 24476 (एबीवीपी)
जोसलिन चौधरी: 10814
👉 बढ़त: 13662 वोट
उपाध्यक्ष
गोविंद तंवर: 17847
राहुल झांसला: 23744 (एनएसयूआई)
👉 बढ़त: 5897 वोट
सचिव
कुणाल चौधरी: 20554
कबीर: 13561
👉 बढ़त: 6993 वोट
संयुक्त सचिव
दीपिका झा: 18500
लवकुश भड़ाना: 15135
👉 बढ़त: 3365 वोट
16th राउंड तक कुल वोट
एबीवीपी प्रत्याशी:-
अध्यक्ष - आर्यन मान 21854
उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 16013
सचिव - कुणाल चौधरी 18506
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 16501
एनएसयूआई
अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 9973
उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 22770
सचिव - कबीर 12419
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 13996
आइसा -एसएफआइ
अंजलि -4414
सोहन -3185
अभिनंदना -7672
अभिषेक -6439
DUSU 2025 काउंटिंग अपडेट
15 राउंड के बाद
अध्यक्ष
आर्यन मान : 20284
जोसलीन चौधरी: 9474
उमांशी लांबा : 4345
👉 लीड: 10810 वोट
उपाध्यक्ष
गोविंद तंवर : 15055
राहुल झांसला : 21430
👉 लीड: 6375 वोट
सचिव
कुणाल चौधरी : 17358
कबीर: 11806
👉 लीड: 5552 वोट
संयुक्त सचिव
दीपिका झा : 15438
लवकुश भड़ाना : 13459
👉 लीड: 1979 वोट
DUSU 2025 की मतगणना अपडेट (14वें राउंड तक)
1. अध्यक्ष (कुल वोट: 36,731)
• आर्यन मान – 17,234 + 1,304 = 18,538
• जोसलिन चौधरी - 8,128 + 552 = 8,680
• उमांशी लांबा – 3,883 + 228 = 4,111
लीड (आर्यन बनाम जोसलिन): 9,858 वोट
लीड (जोसलिन बनाम उमांशी): 4,569 वोट
2. उपाध्यक्ष (कुल वोट: 37,658)
• राहुल झांसला – 18,103 + 1,343 = 19,446
• गोविंद तंवर – 13,204 + 862 = 14,066
लीड (राहुल बनाम गोविंद): 5,380 वोट
3. सचिव (कुल वोट: 35,262)
• कुणाल चौधरी – 14,813 + 1,193 = 16,006
• कबीर – 10,293 + 644 = 10,937
लीड (कुणाल बनाम कबीर): 5,069 वोट
4. संयुक्त सचिव (कुल वोट: 35,137)
• दीपिका झा – 13,139 + 1,123 = 14,262
• लवकुश भड़ाना – 11,836 + 679 = 12,515
लीड (दीपिका बनाम लवकुश): 1,747 वोट
DUSU 2025 काउंटिंग अपडेट
12 राउंड के बाद
अध्यक्ष
आर्यन मान : 16223
जोसलिन चौधरी: 7721
उमांशी लांबा : 3701
👉 लीड: 8502 वोट
उपाध्यक्ष
गोविंद तंवर : 12392
राहुल झांसला : 17240
👉 लीड: 4848 वोट
सचिव
कुणाल चौधरी : 13983
कबीर: 9684
👉 लीड: 4299 वोट
संयुक्त सचिव
दीपिका झा : 12314
लवकुश भड़ाना : 11275
👉 लीड: 1039 वोट
DUSU 2025 मतगणना अपडेट (11वें राउंड तक)
1. अध्यक्ष (कुल वोट: 26,947 + 3,305 = 30,252)
• आर्यन मान - 12,532 + 2,110 = 14,642
• जोसलीन चौधरी - 6,132 + 774 = 6,906
• उमांशी लांबा – 2,881 + 421 = 3,302
लीड (आर्यन बनाम जोसलिन): 7,736 वोट
लीड (जोसलिन बनाम उमांशी): 3,604 वोट
2. उपाध्यक्ष (कुल वोट: 27,265 + 3,567 = 30,832)
• राहुल झांसला - 13,636+ 1,773 = 15,409
• गोविंद तंवर – 9,483 + 1,794 = 11,277
लीड (राहुल बनाम गोविंद): 4,132 वोट
3. सचिव (कुल वोट: 26,635 + 2,899 = 29,534)
• कुणाल चौधरी – 10,649 + 1,888 = 12,537
• कबीर – 7,667 + 1,011 = 8,678
लीड (कुणाल बनाम कबीर): 3,859 वोट
4. संयुक्त सचिव (कुल वोट: 26,521 + 2,897 = 29,418)
• दीपिका झा – 9,706 + 1,438 = 11,144
• लवकुश भड़ाना - 8,455 + 1,459 = 9,914
लीड (दीपिका बनाम लवकुश): 1,230 वोट
8वें राउंड तक कुल वोट
एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष - आर्यन मान 10362
उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 7643
सचिव - कुणाल चौधरी 8353
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 8009
एनएसयूआई
अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 5294
उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 11606
सचिव - कबीर 6727
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 7055
NSUI के राहुल झांसला उपाध्यक्ष पद पर जो लड़े हैं, अभी तक उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
7वां राउंड
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
आर्यन 9125
गोविंद 6651
कुणाल 7437
दीपिका 6796
एनएसयूआई
जोसलीन 4347
राहुल झांसला 9826
कबीर 5724
लवकुश 5679
DUSU चुनाव में 6ठे राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
आर्यन 8248
गोविंद 6019
कुणाल 6636
दीपिका 5936
एनएसयूआई
जोसलीन 3814
राहुल झांसला 8317
कबीर 4719
लवकुश 4759
DUSU चुनाव में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान
ABVP
आर्यन मान 5109
गोविंद 4034
कुणाल 4546
दीपिका 3775
NSUI
जोसलीन 2099
राहुल 4794
कबीर 2695
लव 2741
तीसरे राउंड में एबीवीपी के आर्यन मान को 4295 प्राप्त हुए हैं.
गोविंद- 3327
कुणाल- 3906
दीपिका- 3204
NSUI
जोसलीन- 1722
राहुल-4068
कबीर- 2219
लव- 2286
दूसरे राउंड की गिनती के बाद ABVP के आर्यन मान 3222 वोट लेकर आगे चल रहे हैं.
गोविंद- 2373
कुणाल- 2683
दीपिका- 2437
NSUI
जोसलीन- 1242
राहुल- 3137
कबीर- 1753
लव- 1953
DUSU चुनाव की मतगणना जारी है. दूसरे राउंड के बाद ABVP के आर्यन मान आगे हैं. VP के लिए NSUI राहुल झांसला आगे चल रहे हैं.
DUSU चुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान आ गए हैं.
अध्यक्ष पद पर ABVP आगे
एबीवीपी प्रत्याशी:-
अध्यक्ष - आर्यन मान 1696
उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 1202
सचिव - कुणाल चौधरी 1410
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 1315
एनएसयूआई
अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 714
उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 1606
सचिव - कबीर 845
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 877
DUSU अध्यक्ष पद के लिए ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान चुनाव में खूब चर्चा में हैं. वे हरियाणा के एक बड़े कारोबारी परिवार से आते हैं और उनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है. उन्होंने अपने प्रचार के दौरान कहा कि लोग धन और बल की बात कर रहे हैं, लेकिन वे पांच साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में सक्रिय हैं. उन्होंने संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया और दो दिन की भूख हड़ताल भी की थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव दिल्ली की छात्र राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस साल चुनाव में लगभग 2.75 लाख छात्र मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं.
डूसू चुनाव के वोटों की गिनती आज (19 सितंबर) को होगी. इसके बाद यह तय होगा कि इन चारों पदों पर कौन विजयी होगा. इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच माना जा रहा है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को केंद्रीय पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए गुरुवार (18 सितंबर) को वोटिंग संपन्न हो गया. शाम की शिफ्ट वाले कॉलेज के लिए शाम 7.30 बजे तक वोटिंग का समय था. अब शुक्रवार (19 सितंबर) को चार पदों पर कौन काबिज होगा इसका फैसला होगा. इन चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. मुख्य मुकाबला NSUI और ABVP के बीच ही माना जा रहा है.
DUSU चुनाव में शाम पांच बजे तक 39.45 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. सुबह की कक्षाओं के लिए साढ़े 8 बजे से 1 बजे तक और शाम की कक्षाओं के लिए 3 बजे से साढ़े 7 बजे तक वोटिंग होगी.
एनएसयूआई ने ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए इस पर एबीवीपी ने पलटवार करते हुए इसे हार की बौखलाहट करार दिया. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में परिषद की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से एनएसयूआई घबराई हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनएसयूआई जानबूझकर बेबुनियाद बातें कर रही है. सोलंकी ने यह भी कहा कि इस बार एनएसयूआई दूसरे नहीं, बल्कि तीसरे स्थान के लिए जूझ रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री द्वारा DUSU चुनाव 2025 में बूथ कैप्चरिंग, वोट छेड़छाड़ और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी को लेकर सिविल लाइन्स, दिल्ली के डीसीपी (पुलिस उप आयुक्त) को पत्र लिखा गया है. उन्होंने शिकायत की है कि ABVP के सदस्य चुनाव के दौरान धांधली और गड़बड़ी कर रहे हैं.
NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होने कहा कि Morning Colleges के रुझानों से साफ है कि आप सबका अपार प्यार और विश्वास मेरे और NSUI के साथ है. अब 3 बजे से Evening Colleges का मतदान शुरू हो जायेगा, आप सभी साथियों से भी यही अपेक्षा है कि आप इस भरोसे और समर्थन को और मजबूत करें.
NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी ने आरोप लगाया है कि हंसराज कॉलेज एवं किरोड़ीमल कॉलेज में जाकर आई हूं, हर EVM मशीन में आर्यन मान ABVP के आगे ब्लू इंक लगाई हुई है, सरेआम वोट चोरी हो रही है. ABVP और कॉलेज प्रशासन सब मिले हुए हैं. हर कॉलेज के बाहर गुंडे और बदमाश खड़े होकर मेरे समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. क्या पुलिस प्रशासन आंखें मूंदकर सो रहा है?
DUSU चुनाव के लिए नॉर्थ कैंपस परिसर में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है. मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. आर्ट फैकल्टी में केवल वैध छात्रों, अध्यापकों एवं अधिकारों की एंट्री हो रही है. DU परिसर से सभी प्रचार सामग्री हटाए गए हैं.
DUSU चुनाव के लिए 2 वोटिंग जारी है. इस बीच NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ABVP पर वोट चोरी की आरोप लगाया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11:30 बजे तक 20 से 22 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चुनाव में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. कल नतीजे आएंगे.
आज दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव है. ABVP, NSUI और AAP में मुकाबला कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. चुनाव के लिए दो पालियों में वोटिंग होगी. पहली साढ़े 8 बजे शुरू हो चुकी है और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से वोटिंग होगी.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज खालसा कॉलेज व सत्यवती कॉलेज पहुंचकर छात्रशक्ति से NSUI पैनल 5225 को विजयी बनाने की अपील की.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने वोट दे दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मैंने Arts Faculty में जाकर मतदान किया. साथियों, लोकतंत्र का यह पर्व हम सभी का है. आपका एक-एक वोट न सिर्फ आपके अधिकार की आवाज है, बल्कि छात्र हित और सशक्त नेतृत्व की मजबूत नींव भी है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और Ballot Number 3 पर वोट देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को ऐतिहासिक जीत दिलाएं.
DUSU चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- दिल्ली ncr
- DUSU Election Results 2025 Live: ABVP की बड़ी जीत, अमित शाह बोले, 'राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब'