दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को बड़ी जीत मिल सकती है. 6 राउंड की काउंटिंग में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के उम्मीदवार आर्यन मान आगे चल रहे हैं. साढ़े 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन को 8248 वोट मिले. वहीं एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 3814 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई राहुल झांसल आगे हैं. राहुल को 8317 वोट मिले. वहीं एबीवीपी के उम्मीदवार गोविंद तंवर को 6019 वोट मिले.
सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी को बढ़त मिलता दिख रहा है. सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी 6636 वोट और एनएसयूआई के कबीर को 4719 वोट मिलता दिख रहा है. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की दीपिका झा को 5936 वोट मिलता दिख रहा है. एनएसयूआई के लवकुश भड़ाना को 4759 वोट मिलता दिख रहा है.
एनएसयूआई ने लगाए धांधली के आरोप
आर्यन मान पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. चुनाव के दौरान एनएसयूआई ने धांधली के आरोप लगाए. जोसलिन नंदिता चौधरी ने वोटिंग के बीच कहा कि चुनाव में ज़रा भी पारदर्शिता बची है तो ABVP प्रत्याशी का पर्चा तुरंत खारिज होना चाहिए. जिस तरह अनेक कॉलेजों में सरेआम EVM में आर्यन मान के नाम के उपर इंक लगाकर चुनाव प्रणाली कि धज्जियाँ उड़ाई !
39.45 प्रतिशत वोटिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए मतगणना शुक्रवार (19 सितंबर) सुबह शुरू हुई. गुरुवार को हुए मतदान में 39.45 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी. मतदान दो पालियों में हुआ, जिसके तहत सुबह की कक्षा वाले विद्यार्थियों ने सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम की कक्षा वाले विद्यार्थियों ने दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक मतदान किया.
इस साल डूसू चुनाव प्रचार में साफ तौर पर एक बदलाव देखा गया. पहली बार विश्वविद्यालय के कॉलेजों और छात्रावासों की दीवारें पोस्टरों से मुक्त रहीं. इसका कारण यह रहा कि प्रशासन ने लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के तहत नियमों का सख्ती से पालन कराया.