दिल्ली में आज (19 सितंबर) को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने शहर को ग्रीन जोन में रखा है, यानी फिलहाल कोई बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय शहर में हल्की सतही हवाएं चल सकती हैं. तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम काफी सुहावना रहेगा.
कल का तापमान रहा सामान्य से कम
बृहस्पतिवार (18 सितंबर) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.6 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के कई इलाकों में दिन के समय हल्की बारिश भी हुई थी, जिससे मौसम थोड़ी ठंडी और खुशगवार महसूस हुआ.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को शाम 5:30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस ऊँचे आर्द्रता स्तर से यह स्पष्ट होता है कि वातावरण में नमी की मात्रा काफी अधिक थी, जिसके कारण मौसम में हल्की उमस और चिपचिपाहट का अहसास हुआ.
दिल्ली की हवा में हुआ थोड़ा सुधार
दिल्ली में हवा की क्वालिटी की बात करें तो गुरुवार (18 सितंबर) को शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 107 था, जो ‘मध्यम’ कैटेगरी में आता है. इससे सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. इसका मतलब यह है कि आम लोगों के लिए वायु में प्रदूषण ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन सांस संबंधी दिक्कत वाले लोग थोड़ा ध्यान रखें.