दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में RSS से जुड़े संगठन ABVP ने बड़ी जीत हासिल की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर कब्जा जमाया. शुक्रवार (19 सितंबर) को आए नतीजों में कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.

Continues below advertisement

इस चुनाव में पिछली बार के मुकाबले NSUI को एक पद का नुकसान हुआ है. संगठन से अध्यक्ष पद भी चला गया. दिलचस्प है कि इस बार के चुनाव में सबसे अधिक वोट NSUI के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मिले. उन्होंने 29339 वोट हासिल किए.

ABVP की जीत

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार गोविंद तंवर को हार का सामना करना पड़ा. तीनों ही पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार पहले राउंड से ही रुझानों में आगे चल रहे थे.

Continues below advertisement

अध्यक्ष: आर्यन मान- 28841 वोटउपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 20547 वोटसचिव: कुणाल चौधरी- 23779 वोटसंयुक्त सचिव: दीपिका झा- 21825 वोट

NSUI का हाल

एनएसयूआई की तरफ से उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार राहुल झांसल को जीत मिली. वहीं अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी, सचिव पद पर कबीर और संयुक्त सचिव पद पर लवकुश भड़ाना को हार का सामना करना पड़ा.

अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी- 12645 वोटउपाध्यक्ष: राहुल यादव झांसल- 29339 वोटसचिव: कबीर- 16177 वोटसंयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 17380 वोट

एसएफआई-आइसा का हाल

अध्यक्ष पद पर एसएफआई-आइसा गठबंधन के उम्मीदवार को  5385 और एनएसयूआई के बागी निर्दलीय उम्मीदवार को  5522 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई-आइसा को 4163, सचिव पद पर 9535 और संयुक्त सचिव पद पर 8425 वोट मिले.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को वोट डाले गए थे और मतदान में 39.45 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.

2024 में क्या रहा था रिजल्ट?

2024 के दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद कब्जा जमाया था. रौनक खत्री अध्यक्ष बने थे और और लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव पद पर जीते थे. वहीं ABVP के भानु प्रताप ने उपाध्यक्ष और मित्रविंदा करणवाल ने सचिव पद पर जीत दर्ज की.

दीपिका झा ने क्या कहा?

जीत के बाद ABVP की दीपिका झा ने कहा, "मैं बिहार से यहां आई और कड़ी मेहनत की. दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र ने मेरे संघर्ष को समझा और मैं 4,000 वोटों के अंतर से जीती. मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं."

NSUI के अध्यक्ष ने क्या कहा?

एनएसयूआई को इस चुनाव में लगे झटके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ''NSUI ने इस असमान चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी. केवल ABVP के खिलाफ ही नहीं, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी ये चुनाव लड़ा गया. हजारों DU छात्रों ने हमारे साथ मजबूती से खड़े होकर हमारा समर्थन किया और हमारे उम्मीदवारों ने डटकर मुकाबला किया. नव-निर्वाचित DUSU उपाध्यक्ष राहुल झांसला (NSUI पैनल से) और सभी अन्य विजेता पदाधिकारियों को शुभकामनाएं.''

वरुण चौधरी ने कहा, ''उन्होंने EVM में गड़बड़ी करके और DU चुनाव टीम के प्रोफेसरों का उपयोग करके चुनाव चोरी करने की भी कोशिश की. जीत हो या हार, NSUI हमेशा आम छात्रों, उनकी समस्याओं और DU को बचाने के लिए संघर्ष करता रहेगा. हम केवल और अधिक मजबूत होंगे.''