फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 11 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो नाबालिग लड़कों को दिल्ली से पकड़ा है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 11 सितंबर की रात दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर गोलियां चलाई थीं.
अगले ही दिन यानी 12 सितंबर को बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हमला किसी डराने-धमकाने या दबाव बनाने की नीयत से किया गया था. लगातार दो दिन तक एक ही घर को टारगेट किए जाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.
स्पेशल सेल की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाई और तकनीकी निगरानी से लेकर गुप्त सूचना तंत्र का इस्तेमाल किया. इसके बाद दिल्ली से ही दोनों नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों ने 11 सितंबर वाली फायरिंग में हिस्सा लिया था.
12 सितंबर के आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
12 सितंबर वाली फायरिंग का मामला अलग है. उस दिन चार बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर को निशाना बनाया था. इनमें से दो को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बाकी दो की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस लगातार रेड मार रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में आ जाएंगे.
दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर दो दिन लगातार चली गोलियों से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी. दिन-रात पुलिस की गाड़ियां घर के बाहर गश्त कर रही हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. 11 सितंबर की फायरिंग में शामिल दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं 12 सितंबर की घटना में बचे दो बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है.