Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा और रामलीला मंचन का काम अब चरम पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में नवरात्रि की वजह से पूरा माहौल भक्ति मय है. चारों तरफ मां दुर्गा की आराधना में लोग व्यस्त है. इसी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ​आम आदमी पार्टी की सरकार के स्तर पर दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी है. दिल्ली के लोगों के आस्थ के इस पर्व पर कोई परेशानी नहीं होने देंगे.


AAP सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मां दुर्गा की मूर्तियों के पूजा से लेकर विसर्जन तक के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिंचाई और बाढ़ विभाग ने इसके लिए अलग-अलग इलाकों में कृत्रिम तालाब बनाए हैं. दुर्गा पूजा पंडालों को स्लॉट दिए गए हैं. मूर्ति विसर्जन के लिए हाइड्रा क्रेन का उपयोग किया जाएगा, जो देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन में मदद करेगी. 



अलग-अलग इलाकों में बनाए गए तालाब


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों और अग्निशमन, पुलिस, डीडीए, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य जैसे अन्य विभागों के साथ दो बार इस बाबत बैठकें की हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग धूम धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. खासकर बंगाली परिवार के लोग के लिए यह पर्व सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. दिल्ली में इस बार जगह-जगह पर मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण और पूरी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन होगा. 


मूर्ति विसर्जन के लिए जारी किए गए अलग-अलग स्लॉट


उन्होंने कहा​ कि दुर्गा पूजा और रामलीला कमेटियों को मूर्ति ​विसर्जन के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं. विशाल मूर्तियों को सम्मान के साथ वाहनों से उतारने और तालाब में विसर्जित करने के लिए हाइड्रा क्रेन को इस्तेमाल किया जाएगा. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इसके लिए पार्कों व खाली स्थानों पर तालाब बनाए गए हैं. बड़े तालाबों में 25 से 30 दुर्गा पूजा की मूर्तियां विसर्जित करने का इंतजाम है. चिराग, बुरारी व अन्य इलाकों में सुंदर और पवित्र तालाब बनाए गए हैं. 


Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बच्चे का नर्सरी में एडमिशन करवाना है, पेरेंट्स जान लें काम की ये बातें