Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्राइवेट अनऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, प्री स्कूल और क्लास वन में एडमिशन प्रोसेस के लिए जरूरी अधिसूचना ​शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार इस बार स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रोसेस 23 नवंबर 2023 से शुरू होगा. एडमिशन की पहली सूची 12 जनवरी और दूसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी. सूची जारी होने के बाद बच्चों के अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे या उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस 8 मार्च को समाप्त होगी.


पारदर्शी एडमिशन कराने की जिम्मेदारी मॉनिटरिंग सेल की


दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नर्सरी एडमिशन की प्रक्रियाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों के लिए अलग-अलग सेल बनाया गया है. मॉनिटरिंग सेल चेयरमैनशिप ऑफ द डिप्टी डायरेक्टर (डिस्ट्रिक्ट) के तहत बनाया गया है. मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी यह सु​निश्चित करने की भी होगी कि अनऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूल DoE के ऑनलाइन मॉड्यूल पर सभी क्राइटेरिया अपलोड करें. ताकि अभिभावकों को सभी तरह की जानकारी आसानी से मिल सके. 


आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 


​दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से 18 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक नर्सरी, केजी और पहली क्लास का एडमिशन प्रोसेस 23 नवंबर से शुरू होगा. आवेदन जमा करने के लिए लास्ट डेट 15 दिसंबर है. चयनित नामों की पहली सूची और वेटिंग लिस्ट 12 जनवरी को जारी होगी.


माता-पिता के सवालों पर लिस्ट आने के बाद होगा विचार


दिल्ली के अभिभावकों की ओर से एडमिशन को लेकर उठे सवालों का जवाब पहली लिस्ट जारी होने के बाद दिया जाएगा. पहली सूची के बाद भी क्वेरीज आंएगी तो उन्हें दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद सुलझा लिया जाएगा. इसके बाद भी अभिभावकों के के सवाल होंगे तो उन्हें 29 जनवरी को डिस्प्ले किया जाएगा.


उम्र 31 मार्च 2024 तक 3, 4, या 5 साल


दिल्ली शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक अभिभावकों से बतौर एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपए ली जाएगी. नर्सरी, केजी और क्लास एक में एडमिशन के लिए कम से कम उम्र 31 मार्च 2024 तक 3, 4, या 5 साल होनी चाहिए.



दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रोसेस: महत्वपूर्ण तिथि : 



  • नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ 23 नवंबर

  • आवेदन पर जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

  • नर्सरी एडमिशन की पहली सूची की तिथि 12 जरवरी 2024

  • नर्सरी एडमिशन की दूसरी सूची की तिथि 29 जरवरी 2024

  • अभिभावकों के क्वेरिज डिस्प्ले करने की तिथि 29 जनवरी

  • जनरल कैटेगिरी के लिए एडमिशन प्रोसेस समाप्त होने की तिथि 8 मार्च 2024 


दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एज लिमिट



  • नर्सरी के लिए 31 मार्च 2023 तक 3 या 3 साल से ज्यादा और 4 साल से कम.

  • केजी के लिए 31 मार्च 2023 तक 4 या 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम.

  • कक्षा 1 के लिए 31 मार्च 2023 तक 5 या 5 साल से ज्यादा और 6 साल से कम.


Delhi Sarai Kale Khan Flyover: सराय काले खां टी-जंक्शन हुआ सिग्नल फ्री, 22 अक्टूबर को सीएम करेंगे इसका उद्घाटन