Delhi News: वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का असर जहां लोगों के रोजमर्रा के कामों पर हो रहा है तो वहीं रेल यात्रा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के चलते कोहरा बढ़ रहा है, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के चलते हैं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.
23 जनवरी यानी रविवार को उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 13 ट्रेनें जो कि कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली में देरी से पहुंच रही हैं, जिनकी संख्या इस प्रकार हैं.
- ट्रेन संख्या संख्या 12303 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस जोकि सवा घंटे (01:15) देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 14207 प्रतापगढ़-नई दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 01 घंटा देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 03: 45 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12919 अंबेडकर नगर- जम्मू तवी 03: 45 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12447 मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 12188 भोपाल- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटा देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन संख्या 1463 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस 04:15 घंटे देरी से चल रही है
- ट्रेन संख्या 11057 मुम्बई- अमृतसर एक्सप्रेस, 04 घंटे देरी से चल रही है.
इन दो ट्रेनों को भी किया गया रद्द
इसके साथ ही ऑपरेशनल कारणों से उत्तरी रेलवे की ओर से 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें ट्रेन संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस है जो कि 24 जनवरी को रवाना होनी थी. ट्रेन संख्या 12416 नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो 23 जनवरी को रवाना होनी थी. बता दें कि 23 जनवरी और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भी रेल यात्रा प्रभावित रह सकती है. उत्तर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के चलते, दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया तो कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: जानें क्या है कमलनाथ-शिवराज की मुलाकात के वीडियो और दिग्विजय सिंह के धरने का कनेक्शन
Ratlam Crime: गोली चलाने वाले बदमाशों के खिलाफ एसपी का सिंघम अंदाज, बदमाशों के घर पर चली जेसीबी