Delhi to Kathmandu Bus: दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने वाली डीटीसी की बस सेवा फिर से शुरू हो गई है. आज सुबह 10 बजे पहली बस दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना हो गई. पिछले साल 23 मार्च से कोविड-19 के चलते यह बस सेवा बंद कर दी गई थी. अब एक बार फिर 15 दिसंबर यानी बुधवार से इस बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. पहली बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से रवाना हो गयी है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगादिल्ली परिवहन निगम के मुताबिक मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है. बस में कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा. साथ ही यात्रा से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी चेक की जाएगी. इसके साथ ही बस सेवा फिर से बहाल हो जाने के बाद किराये में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले बस का किराया 2300 रुपये था जो अब 2800 रुपये कर दिया गया है. 

बस का दिन और समयडीटीसी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि दिल्ली से यह बस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. काठमांडू से दिल्ली के लिए बस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. बस सुबह 10:00 बजे रवाना होगी. दिल्ली से काठमांडू के लिए ये बस यूपी के फिरोजाबाद, फैजाबाद से होते हुए दिल्ली नेपाल बॉर्डर से काठमांडू पहुंचेगी. साथ ही यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा. विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा. बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी साथ चलेगी.

ये भी पढ़ें: 

Patna News: पत्नी के कहने पर कर ली दूसरी शादी, बनने वाला था दारोगा बन गया ऑटो ड्राइवर, जानें पूरा मामला

Tejashwi Yadav Wedding: ससुराल आते ही रीति रिवाज निभाने में जुटीं लालू की बहू 'राजश्री', गाय को दिया गुड़, तेजस्वी भी थे साथ