Delhi News: दिल्ली के सिकंदरा रोड पर डीटीसी बस ड्राइवर ने गुरुवार को महिला यात्रियों के लिए बस नहीं रोके, जिसकी शिकायत करने पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को कार्रवाई करने के लिए कहा. कुछ ही देर में उस बस ड्राइवर की पहचान कर अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा मामले की जांच के लिए दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा डीटीसी और डीम्ट्स के सीनियर अधिकारियों के साथ ऐसे मामलों को लेकर बैठक भी की गई.


अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी


बैठक के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सभी यात्रियों खासतौर पर महिला यात्रियों के साथ बेहद संवेदनशील व्यवहार बिल्कुल आवश्यक है. उन्हें किसी प्रकार का सफर में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखना होगा और यह हमारी प्राथमिकता भी है. डीटीसी और डीम्ट्स के अफसरों को ऐसे मामलों को रोकने के लिए परिवहन मंत्री ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्हें चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर आगे से ऐसी कोई भी मामले या शिकायत आते हैं तो फिर विभागीय अफसरों पर निश्चित ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.


आज से दिखेगा यह बदलाव


दिल्ली के बस स्टॉप और बस टर्मिनल पर आज से 200 से अधिक ट्रैफिक टीमों को तैनात किया जाएगा. आने वाले कुछ दिनों तक बस टर्मिनल पर सादे कपड़े में टीमों की तैनाती रहेगी, ड्राइवर और कंडक्टरो के व्यवहार पर नजर रखने के लिए डीटीसी व डीम्ट्स की मोबाइल टीम बनाई जाएगी और यात्रियों से बेहतर व्यवहार के लिए बस ड्राइवर व कर्मचारियों के लिए बहुत जल्द दिल्ली सरकार की तरफ से रिफ्रेशर कोर्स का भी आयोजन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:- '...तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा', मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा पत्र