Delhi News: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवकों की भीड़ मेट्रो के एएफसी गेट से कूदकर बाहर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी आपत्ति जताई जा रही है और लोग डीएमआरसी को घेर रहे हैं कि किसी स्टेशन पर तय समय से 10 मिनट अधिक रुक जाने पर फाइन लगा दिया जाता है और ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर काफी भीड़ है और कई युवक एएफसी गेट से कूदकर बाहर हो रहे हैं और हंस रहे हैं और साथ ही इसका वीडियो भी बना रहे हैं. इससे मेट्रो की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. यह वीडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है और घटना 13 फरवरी की है.
वायलट लाइन पर हुआ था हंगामा
अब डीएमआरसी की इस पर सफाई आई है. डीएमआरसी ने 'एक्स' पर बयान जारी कर कहा, ''सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें कुछ यात्री एएफसी गेट से कूदकर बाहर निकल रहे हैं. उस संबंध में डीएमआरसी यह जानकारी देना चाहता है कि यह घटना 13 फवरी 2025 के शाम के वक्त वायलट लाइन के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है.''
सुरक्षाकर्मी मौके पर थे मौजूद - डीएमआरसी
डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा, ''कुछ समय के लिए मेट्रो में यात्रियों की काफी भीड़ हो गई थी जब कुछ यात्री एएफसी गेट से कूदकर बाहर निकल गए. ऐसे यात्रियों को समझाने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ उस वक्त पर्याप्त संख्या में मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण के बाहर नहीं हुई थी. जबकि यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी.''
ये भी पढ़ें- Delhi CM: बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, बोले- 'सीएम के नाम पर फैसला...'