Delhi News: आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है. इस दौरान देशभर के तमाम नेता देशवासियों को बधाई दे रहे है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. दीपों के इस पवित्र और पावन त्योहार पर आपके जीवन में खूब सारी खुशियां, सुख-समृद्धि और सफलता आए. 


मां लक्ष्मी जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे. ये दीपों का पर्व है, आप सभी से मेरी विनती है कि इस पावन दिन पटाखे नहीं बल्कि दीए जलाएं, घर को रोशनी से जगमगाएं और भगवान श्रीराम जी का स्वागत करें.



दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने भी दींं शुभकामनाएं


दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गणेश जी माता लक्ष्मी जी सरस्वती जी की कृपा से  हमारा देश खूब तरक्की करें. भगवान राम जी और माता जानकी जी का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे. प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी देशवासियों को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे. 


आतिशी ने क्या कहा?


मंत्री आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी देशवासियों को प्रकाश के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करती हूं, कि सत्य की असत्य पर और न्याय की अन्याय पर हमेशा ही जीत हो. दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के दीपक रोशन हों. मां लक्ष्मी आपके घर में आशीष बनी रहें और ईश्वर सभी आपके सपनों को पूरा करें.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिवाली के दिन आज दिल्ली में कितना है वायु प्रदूषण का लेवल, जानें- कैसा रहेगा मौसम?