केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'एबीपी रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव' में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि धौला कुआं से मानसेर के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना है. 

Continues below advertisement

गडकरी ने मंगलवार (16 सितंबर) को कहा, ''हम देश में 300 केबल कार चलाने वाले हैं. कल (बुधवार) को हमारे यहां मीटिंग है. दिल्ली के धौला कुआं से हरियाणा मानेसर के बीच के लिए प्रेजेंटेशन है. पांच टेक्नोलॉजी का प्रेजेंटेशन ले रहा हूं. दुनिया की पांच बड़ी कंपनी शामिल होगी. हम हवा में जा सकेंगे. ऊपर पॉड होगा, उसमें 18 से 25 लोग बैठेंगे, 200 किलोमीटर की स्पीड से हम जा सकते हैं. लेकिन यहां जगह जगह रुकेगा तो उतनी स्पीड नहीं होगी.'' 

Continues below advertisement

उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में कहा, ''केदारनाथ में रोपवे का प्लान है. इसकी कीमत 5 हजार करोड़ है. टिकट काफी सस्ता होगा. जहां जाने के लिए साढ़े पांच घंटे लगते थे, अब वो सफर 24 से 27 मिनट में होगा. इस प्रोजेक्ट पर इनवेस्टर खर्चा कर रहा है. हम कुछ नहीं कर रहे हैं. ऊपर से  800 करोड़ रुपये हमें रॉयलिटी मिल रही है.''

मुंबई में वॉटर टैक्सी का प्लान

नितिन गडकरी ने मुंबई में वॉटर टैक्सी को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह के कारण एयरपोर्ट पर जेटी बनाई गई थी. बीपीटी के चेयरमैन ने इसका अध्ययन किया और 5-6 हजार वॉटर टैक्सी की बात हुई. इसके जरिए वेनिस की ही तरह आप वॉटर टैक्सी में बैठकर जा सकते हैं. इसके बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंपनी से बात की, क्योंकि यह राज्य सरकार का प्रोजेक्ट है. कंपनी अब सिलेक्ट हो गई है और नया एयरपोर्ट शुरू हो रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार ने वॉटर टैक्सी शुरू करने की योजना बना ली है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए प्लान

नितिन गडकरी ने कहा, ''पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसान होना चाहिए. चेकोस्लोवाकिया गया था, वहां फ्लैश चार्जिंग बसे हैं. यूरोप में कई जगह है. 135 सीटों की बस है. सामने से एंट्री है. कार्ड या मोबाइल फोन से इसमें एंट्री होगी. बस में अच्छे चेयर लगाए गए हैं और सामने टीवी लगा है. डीजल बस की तुलना में इसकी कीमत 30 प्रतिशत कम है. हर बस स्टॉप पर 20 सेकेंड में ये चार्ज हो जाता है. पायलट प्रोजेक्ट नागपुर में कर रहे हैं. टाटा को ये प्रोजेक्ट मिला है. धारवाड़ में मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की है.''

उन्होंने आगे कहा, ''पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मेट्रो की मांग अधिक होती है. इसकी कॉस्ट 550 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर है. इसकी कॉस्ट केवल 2 करोड़ रुपये प्रति कीलोमीटर है. दिल्ली से जयपुर से ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं.'' ये बस सेवा कब से शुरू होगी? इसको लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि 11 साल से मंत्री हूं, जो बोलता हूं करता हूं.