दिल्ली में आज (16 सितंबर) मौसम थोड़ा बदला बदला सा रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बीते दिन यहां अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से थोड़ा अधिक रहा. यह इस बात का संकेत है कि मानसून अपने अंतिम चरण में है और अब धीरे-धीरे मौसम शुष्क हो रहा है.
पिछले 24 घंटों में नहीं हुई बारिश
15 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर का मौसम अधिकतर शुष्क रहा और पिछले 24 घंटों में शहर में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो औसत से 0.4 डिग्री अधिक था.
दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस हल्की नमी के बावजूद आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बहुत कम है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी ने 16 सितंबर के लिए साफ संकेत दिए हैं कि आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि हल्के बादलों की मौजूदगी के बावजूद बारिश की संभावना बहुत कम है.
हवा की गति सामान्य रहेगी जिससे उमस हल्की बनी रह सकती है. दिल्लीवासियों को हल्की गर्मी और नमी भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 112 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. AQI के मानकों के अनुसार 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
आईएमडी और सीपीसीबी के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ हवा की गुणवत्ता में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है.