New Delhi Station for Maha Kumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों का सिलसिला जारी है. रात में भी कुंभ यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनों को चलाया जा रहा है. यहां पहुंचे यात्रियों का कहना है कि वो प्रयागराज में 20 किलोमीटर तक पैदल चलने का मन बना कर आए हैं.
कुंभ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखने के लिए देर शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यहां उपस्थित कुलियों से मिलकर उनको उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया. कुली ने बताया कि रेल मंत्री ने हमसे मिलकर बातचीत की. हमारी तारीफ की और धन्यवाद भी दिया. कुली ने कहा कि सब व्यवस्था यहां बहुत अच्छी है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की कतार कई दिनों से लगातार बनी हुई है. शाम को यहांं तीन लाइनें लग जाती हैं. सिक्योरिटी की व्यवस्था ऐसी है कि किसी यात्री को परेशान न होना पड़े. हर यात्री को गाइड करने के लिए यहां रेलवे कर्मचारी मौजूद हैं. होल्डिंग एरिया में बने टिकट काउंटर से टिकट ले कर यात्री ठीक बगल में मौजूद प्लेटफ़ॉर्म नंबर 16 के लिए लाइन से जा रहे हैं.
हर यात्री का टिकट चेक करके ही उन्हें प्लेटफ़ॉर्म की ओर जाने दिया जा रहा है. महाकुंभ स्नान जाने वाले यात्रियों का कहना है कि वह 15-20 किलोमीटर क्या, वह तो दिल्ली से भी पैदल जाना पड़ता तो जाते.
रेल मंत्री ने व्यवस्थाओं का लिया जायजारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज देर शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का औचक दौरा किया. रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. रेल मंत्री ने होल्डिंग एरिया में नए बने टिकट काउंटर और यात्रियों को दी जा रही सूचना पद्धति को भी देखा.
रेल मंत्री ने अनारक्षित ट्रेनों तक पहुंचने का मार्ग और यहाँ लग रही यात्रियों की लाईनों का भी मुआयना किया. अश्विनी वैष्णव ने कुलियों से भी मुलाक़ात की और कुलियों को अच्छी तरह से काम करने के लिए धन्यवाद दिया.
महाकुंभ के लिए चलीं 5 अनारक्षित ट्रेनेंरेलवे के अधिकारी अलग अलग स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या की जांच कर रहे हैं. टिकटों की बिक्री और सीसीटीवी कैमरा की लाइव मॉनिटरिंग के माध्यम से यात्रियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेल, पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाए और उसके हिसाब से विशेष गाड़ियां चलाई जाएं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम औसत से अधिक यात्री प्रयागराज जाने के लिए आए. रेलवे ने सप्ताहांत में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली स्टेशन से प्रयाग के लिए समयबद्ध रूप से 5 अनारक्षित ट्रेनें चलाईं.
टिकट बिक्री और भीड़ की लगातार निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समय समय पर रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से स्थिति पर नजर रख रहे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी रेलवे बोर्ड में ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा नई दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम से नजर रख रहे हैं.
शनिवार की शाम प्रयागराज के लिए टिकट बिक्री सामान्य से अधिक रही. शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक प्रयागराज के लिए 2375 टिकटें बिकीं. मांग को देखते हुए प्रयाग के लिए अनारक्षित ट्रेनें हर घंटे चलाई गईं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में परिवहन व्यवस्था ध्वस्त? जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे श्रद्धालु