Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की रणनीति से लेकर दिल्ली की सियासत तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखी. देवेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस ने आज लोकसभा ऑब्जर्वर और एग्जीक्यूटिव की मंथली रिव्यू मीटिंग बुलाई थी.

इसमें संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा हुई. यादव ने कहा, "हम नेशनल लेवल पर संगठन को ताकत दे रहे हैं. दिल्ली में भी हम हर ब्लॉक और लोकसभा क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं. हम ब्लॉक प्रेसिडेंट और नेताओं से मिलकर उनकी कार्यशैली को बेहतर करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. इसके अलावा जिला ऑब्जर्वर के अध्यक्षों से मंथली रिपोर्ट ली जा रही है. 

देवेंद्र यादव ने BJP शासित दिल्ली की सरकार और पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं, लेकिन जनता को कोई फायदा नहीं मिला. महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने का वादा, बिजली की समस्या-BJP ने कोई काम नहीं किया. हम इन मुद्दों को जनता के बीच ले जायेंगे.

MCD में नई पार्टी पर बनने पर सवाल दिल्ली MCD में इंद्रप्रस्थ पार्टी के गठन पर यादव ने BJP पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मुझे इसमें BJP का हाथ नजर आता है. ये वही लोग हैं जो AAP से अलग होकर सत्ता का फायदा उठाना चाहते हैं''. साथ ही उन्होंने AAP की कमजोरी पर भी तंज कसा. यादव बोले, "AAP दिल्ली में मुख्य विपक्ष की भूमिका में होनी चाहिए थी, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आती. दिल्ली के मुद्दों को उठाने में वो पूरी तरह फेल है''. 

केजरीवाल की छात्र इकाई पर कसा तंज AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की छात्र इकाई लॉन्च की और शिक्षा माफिया पर सवाल उठाए. इस पर यादव ने कहा, "केजरीवाल पिछले तीन महीने से गायब हैं. दिल्ली उनके लिए अब पॉलिटिकल टूरिज्म की जगह बन गई है. तीन महीने में दो बार आते हैं, बयानबाजी करते हैं और फिर गायब. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से लोगों का भरोसा उठ चुका है, यही वजह है कि AAP 62 सीटों से 22 पर सिमट गई. यादव ने तंज कसते हुए कहा, "अब केजरीवाल के किसी भी बात का कोई महत्व नहीं बचा है''. 

केजरीवाल के धार्मिक बयान पर आपत्ति

केजरीवाल ने एक और बयान में कहा कि बच्चों को मस्जिद के बाहर डंडा लेकर खड़ा किया जा रहा है. इस पर यादव ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, "केजरीवाल को समझ नहीं कि दिल्ली में वो चाहते क्या है. उनका ध्यान पंजाब की सियासत पर है. दिल्ली को BJP पहले ही धार्मिक मुद्दों पर बांट रही है, अब AAP भी यही कर रही है. यादव ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वो न BJP के बहकावे में आएं, न AAP के. उन्होंने कहा, "दिल्ली हमेशा एकजुट रही है, इसे बांटने की कोशिश नाकाम होगी''. 

BJP के अमित मालवीय पर पलटवार

BJP के IT सेल इंचार्ज अमित मालवीय के एक बयान पर यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मालवीय पूरी तरह अशिक्षित हैं. वो हर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी करते हैं''. यादव ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा रहा, लेकिन मालवीय जैसे लोग एकजुटता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें ये साबित करने की जरूरत नहीं कि कौन राष्ट्रवादी है. मालवीय का कोई वजन नहीं''. 

देवेंद्र यादव के बयानों से साफ है कि कांग्रेस दिल्ली में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है. साथ ही, वो BJP और AAP, दोनों को जनता के मुद्दों पर घेर रही है. दिल्ली की सियासत में आने वाले दिन और दिलचस्प होने वाले हैं.