Shoaib Jamai On Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में भारत में अब तक कई नामों का खुलासा हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए सभी आरोपी भारतीय हैं. इनमें सबसे चर्चित नाम हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का है, जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. इसी को लेकर दिल्ली एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं होता- शोएब जमईशोएब जमई ने अपने पोस्ट में मशहूर फिल्म 'शौर्य' के किरदार ब्रिगेडियर प्रताप की एक तस्वीर लगाई है. साथ ही पोस्ट में लिखा है, "दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं होता, घर के अंदर भी होता है." इसके साथ उन्होंने ज्योति मल्होत्रा की एक फोटो भी जोड़ी है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी का जिक्र है. साथ ही शोएब जमई ने गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया है. 

ISI के साथ ज्योति मल्होत्रा का चैट आया सामनेगौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा को ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियों के अनुसार, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रही थी. एक व्हाट्सऐप चैट में यह बात सामने आई कि वह अटारी बॉर्डर की गोपनीय जानकारी ISI एजेंट को भेज रही थी. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वह एक लंबे समय से ISI के संपर्क में थी और कई स्तर पर संवेदनशील सूचनाएं साझा कर चुकी थी.

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी इस केस से जुड़ी हुई बताई जा रही है, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. इस घटनाक्रम ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.