Delhi Weather Today: दिल्ली में तापमान में तेजी से कमी और कोहरे के साथ अचानक कंपकपाने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. रात के समय लोग ठिठुरन महसूस करने लगे हैं. सोमवार (9 दिसंबर) इस सीजन का सबसे सर्द दिन दिल्ली वालों के लिए साबित हुआ. इसका असर भी दिल्ली में देखने को मिला. बीती रात और तड़के सुबह के समय दिल्ली कहीं-कहीं लोग अलाव जलाते भी नजर आए. 

रविवार की शाम को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की वजह से गलन का भी लोग अहसास करने लगे हैं. आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 7 ​डिग्री सेल्सियस रहने का अनुामान है. पिछले कुछ दिनों की तरह मंगलवार को भी मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

अधिकतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इसके अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है.

आंकड़ों के अनुसार इससे पहले अधिकतम तापमान सबसे कम 18 नवंबर को 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 65 प्रतिशत के बीच रहा.

AQI में आई भारी कमी 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को फिर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई. इसके साथ ही दिसंबर में ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या सबसे अधिक चार रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को जहां 302 अंक के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था वह सोमवार शाम चार बजे तक सुधर कर 186 हो गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार 10 से 12 दिसंबर तक एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रह सकता है.

आंकड़ों के अनुसार सोमवार को इस माह में ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाला चौथा दिन रहा जो दिसंबर में अब तक दर्ज किए गए इस तरह के दिनों की सबसे अधिक संख्या है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार 10 से 12 दिसंबर तक एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रह सकता है.  

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

बांग्लादेश में हिंसा को रोकने के लिए CTI ने कहा- अगर हिंदुओं पर हमले रुके नहीं तो...