Delhi News: दिल्ली की भीषण गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस साल तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया. इस प्रचंड गर्मी से पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है. इसी बढ़ते तापमान को देखते हुए अब दिल्ली चिड़ियाघर प्राधिकरण ने जानवरों को राहत देने का बंदोबस्त किया है. दिल्ली के चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए छिड़काव, बर्फ के टुकड़े और कूलर की व्यवस्था की गई है. 


किए गए कई बंदोबस्त
आईएफएस अधिकारी धर्मेंद्र देव ने कहा, जैसा कि सभी को पता है कि दिल्ली का चिड़ियाघर काफी पुराना है. यहां जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए कई बंदोबस्त किए गए हैं. देव ने आगे बताया कि यहां एक एग्रो नेट भी लगाया है, जिससे जानवरों को छाया मिलती है और उनके लिए तापमान कम हो जाता है.


लगाए गए शेड्स
सबसे पहले जानवरों को हीट से बचाने के लिए शेड्स लगाए गए हैं. यहां पर जानवरों के लिए काफी पेड़ लगाए गए हैं और जिस भी कोने में पेड़ नहीं हैं तो वहां एग्रो नेट लगाया गया है, ताकी तेज गर्मी से उन्हें बचाया जा सके. साथ ही उनके नहाने के लिए छोटे तालाब बनाए गए हैं. साथ ही साथ जानवरों पर छिड़काव भी किया जा रहा है, ताकी उन्हें इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सके.


ये भी पढ़ें


In Pics: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पानी के लिए लगी लोगों की भीड़, तस्वीरें आईं सामने


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, हल्की बारिश होने की है संभावना