Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक विवाद के चलते 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की. पुलिस ने बताया कि चांदनी चौक में कपड़े की एक दुकान पर काम करने वाले मुस्तकीम के सीने में गोली मार दी गई.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या आरोपी यासीन (24) ने कम से कम तीन गोलियां चलाई. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात मुस्तकीम और उसका दोस्त सोहेल इशरत नाम की महिला के घर गए, जो सोहेल की पूर्व पत्नी है और एक बार में काम करती है. वहां उनकी मुलाकात यासीन से हुई, जिससे इशरत शादी करना चाहती थी.


इशरत के घर पर मुस्तकीम और सोहेल का यासीन से विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि बहस के दौरान यासीन ने मुस्तकीम को गोली मार दी.


मृतक के सीने में लगी गोली


उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय टिर्की ने बताया, “ मुस्तकीम के सीने में गोली लगी. उसे इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है.”


डीसीपी के मुताबिक, "हमें घटना के बारे में लगभग एक बजे एक कॉल मिली, जिसके बाद एसएचओ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित की पहचान 22 वर्षीय मुस्तकीम के रूप में हुई है. वह चांदनी चौक में सेल्समैन के रूप में काम करता था. उसे सीने में गोली मारी गई. थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. "


इशरत का तलाक लेने से परेशान था सोहेल


दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे और 7.65 एमएम का एक कारतूस मिला है. डीसीपी ने कहा कि यासीन फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सोहेल और इशरत का पिछले साल नवंबर में तलाक हो गया था.


Delhi Murder: अलीपुर में होली के दिन महिला की गला रेत कर हत्या, पुलिस को फरार पति की तलाश