Delhi Yamuna Flood Live: पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज से गुजरने वाली 35 ट्रेनें कैंसिल, 35 को डायवर्ट किया गया
Punjab Delhi Yamuna Flood Live Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. इस बीच यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है. वहीं पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
बैकग्राउंड
दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौरा जारी है. भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना उफान पर है. पानी से उफनती यमुना भी...More
दिल्ली की ओल्ड यमुना ब्रिज से होकर जाने वालीं 35 ट्रेनों को शनिवार (6 सितंबर) शाम चार बजे तक रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
पुराने यमुना पुल पर एक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है जिस पर वाटर लेवल की जानकारी दिखाई दे रही है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर यमुना के जलस्तर और भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 24x7 मॉनिटरिंग जारी रहे, राहत कार्य में कोई ढिलाई न हो और हर दिल्लीवासी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो. सरकार की पूरी टीम सतर्क है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यमुना का उफनता पानी इस सप्ताह उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला की तंग गलियों में घुस आया, जिससे दर्जनों घर और दुकानें जलमग्न हो गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी के उतरने के बाद इलाके में गीली लकड़ियां, टूटी मशीनें और ठहरे हुए नालों के गंदे पानी की बदबू अहसास कराती है कि बहुत कुछ अब नए सिरे से शुरू करना होगा.
पंजाब में लुधियाना जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के तेज बहाव के कारण जिले के पूर्वी हिस्से में एक तटबंध पर भारी दबाव पड़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अगर ‘बंध’ (तटबंध) और कमजोर होता है और टूटता है तो ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीरा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मंगत और मेहरबान सहित कई गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है
पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 43 हो गई, वहीं 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में 9 मिमी, नारनौल में 28.5 मिमी, रोहतक में 17.4 मिमी और नूंह में 2 मिमी बारिश हुई. हरियाणा के कुछ हिस्सों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है.
बाढ़ प्रभावित पंजाब में लोगों को लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ राहत मिली है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में पंजाब के लुधियाना में 9.8 मिमी, पटियाला में 1.8 मिमी, गुरदासपुर में 1.7 मिमी, फरीदकोट में 3.5 मिमी और रूपनगर में 0.5 मिमी बारिश हुई. वहीं चंडीगढ़ में इस दौरान 0.9 मिमी बारिश हुई.
AAP सांसद संजय सिंह ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "हर जगह जलभराव और बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. लोग घरों की छत पर रहने के लिए मजबूर हैं. उनके सामान, मकान, खेती, मवेशियों और पशुओं का नुकसान हुआ है. मुझे लगता है कि पंजाब सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद कर रही है. AAP का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की मदद में लगा हुआ है. पंजाब वो राज्य है जिसने पूरी दुनिया में लोगों के लिए मदद की है. आज जब पंजाब को जरूरत है तो सभी लोगों को आगे आना चाहिए."
दिल्ली में शुक्रवार को सामान्यत: बादल छाए रहने, साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली के भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर, नदी का पानी निचले इलाकों में प्रवेश कर चुका है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से फाजिल्का के आस-पास के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. NDRF और पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
लगातार बारिश के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिग्नेचर ब्रिज से भी यमुना का रौद्र रूप दिख रहा है.
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. कालिंदी कुंज में यमुना नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है, क्योंकि उफनती नदी रिहायशी इलाकों में घुस गई है.
पंजाब के फाजिल्का में 27 अगस्त से बचाव अभियान चला रहा है. एनआरडीएफ के सब-इंस्पेक्टर रेख सिंह मीणा ने बताया कि हमने 1500 से ज्यादा ग्रामीणों को बचाया है और उन्हें राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं. जिला कमिश्नर ने ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है.
भारी बारिश के बाद यमुना नदी के उफान पर होने से एनसीआर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
पंजाब में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. साथ ही फसलें बर्बाद हो गई हैं.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 207.47 मीटर पर पहुंच गया. कुछ समय तक स्थिर रहने के बाद अब जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो गई है. यमुना नदी का जलस्तर शाम सात बजे तक 207.42 मीटर दर्ज किया गया. बाढ़ संबंधी पूर्वानुमान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जलस्तर 207.30 मीटर तक गिर जाएगा.
पंजाब वर्तमान में दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. 3.55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. 1.75 लाख हेक्टेयर से अधिक की कृषि भूमि पर फसलें नष्ट हो गई हैं.
पंजाब में बाढ़ से मरने वालों की संख्या गुरुवार (4 सितंबर) को बढ़कर 39 हो गई. पंजाब सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, तीन लोग लापता भी हैं.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक दिल्ली में यमुना के जलस्तर में 5 सितंबर भी गिरावट देखने को मिलेगी. कल सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर अभी के मुकाबले घटकर 207.30 मीटर तक पहुंचने की संभावना है. जरूरी बात ये है कि पूर्वानुमान के मुताबिक इसके बाद भी यमुना के जलस्तर में गिरावट होती रहेगी.
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के बीच संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए प्रशासन ने दिल्ली के सभी 13 नियामक नालों (रेगुलेटर ड्रेन्स) को बंद कर दिया है. शहर में वासुदेव घाट से यमुना तट तक फैले वर्षा जल निकासी नालों के मुहानों पर बालू से भरे बोरे रख दिए गए हैं ताकि नदी का पानी शहर के निचले इलाकों में वापस न घुस सके. दिल्ली में यमुना में गिरने वाले 13 नियामक नाले हैं, जिनमें मैग्जीन रोड नाला, पुराना चंद्रावल नाला, खैबर पास नाला, मेटकॉफ हाउस ड्रेन, कुदसिया घाट नाला, विजय घाट नाला, टोंगा स्टैंड नाला, सिविल मिलिट्री नाला, दिल्ली गेट नाला, सेन नर्सिंग होम नाला, नाला संख्या 12-ए, नाला संख्या 14 और रेगुलेटर नंबर 2800 शामिल हैं.
हिमाचल की ओर से लगातार हो रही बरसात के चलते भाखड़ा बांध के पीछे बनी गोविंद सागर झील का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे कारण अभी भाखड़ा बांध खतरे के निशान से एक फुट कम रह गया है. भाखड़ा बांध के फ्लड गेटों को दस-दस फुट तक खोला गया है. वही नंगल डैम से सतलुज दरिया में पानी की आमद को दस हजार क्यूसेक और बढ़ाया गया है. अभी सतलुज दरिया में 67000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
बाढ़ का संकट झेल रहे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम हर गांव में एक गजटेड अधिकारी नियुक्त कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग अपनी हर समस्या इन्हें बताएंगे. समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाएगा.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पोस्ट में कहा, "आज दीनानगर विधानसभा में बाढ़ग्रस्त गांवों में लोगों से मिलने के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान शेरी कलसी और हलका इंचार्ज शमशेर सिंह और अन्य वॉलंटियर्स के साथ कुछ गांवों में गया. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि ऐसी बाढ़ उन्होंने कभी नहीं देखी.1988 में भी भयंकर बाढ़ आई थी, लेकिन उसका पानी केवल 2 दिन में निकल गया था, जबकि अब तो 12 दिन हो चुके हैं और पानी बढ़ ही रहा है. लोगों के घरों में अभी भी पानी है. विशेष रूप से गांव के गरीब परिवारों के लिए जो मुश्किल से खेतों में मजदूरी करके पेट पालते थे, उनकी रोजी-रोटी भी बंद हो गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार, आम आदमी पार्टी की टीम और एक-एक कार्यकर्ता खाना, राशन और ज़रूरत की सारी चीजें पहुंचा रहे हैं. असली चुनौती इन लोगों के पुनर्वास की होगी."
पठानकोट के साथ लगते पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर हिमाचल के गांव ढांगू पीर में लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड ने एक तरफ घर को नुकसान पहुंचाया तो दूसरी तरफ चक्की दरिया में पहाड़ गिरता दिखाई दिया. पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने हिमाचल सरकार से नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार (4 सितंबर) को पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू किया, जहां उन्होंने प्रभावित किसानों से बातचीत की. बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ और पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ के साथ शिवराज सिंह चौहान अमृतसर जिले के अजनाला पहुंचे और वहां किसानों से बातचीत की. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्थिति का जायज़ा लिया. वहां मौजूद एक किसान ने उन्हें फसल को हुआ भारी नुकसान दिखाया. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले राज्यपाल कटारिया ने अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी. एक से चार सितंबर तक बाढ़ प्रभावित सभी पांच जिलों का दौरा करने के बाद राज्यपाल ने चौहान को इन क्षेत्रों की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और बाढ़ के कारण जान-माल, फसलों और बुनियादी ढांचे को हुए व्यापक नुकसान के बारे में बताया.
यमुना के पानी ने अब निचले इलाकों से निकल कर सड़कों पर आना शुरू कर दिया है. मोनेस्ट्री मार्केट हो या यमुना बाजार दोनों ही जगह यमुना का पानी लबालब भरा हुआ है. अब इसके बाद यमुना का पानी चंदगीराम अखाड़े के सामने की मुख्य सड़क पर आ चुका है जिसके वजह से सड़कों पर घंटों लंबा जाम है. ये तो यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है किदिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. मैं AAP के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्यों में जुट जाएं और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाएं.
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 4.4 डिग्री कम है.
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक जाने वाला संपर्क मार्ग फिलहाल प्रभावित है.
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर सुबह सात बजे 207.48 मीटर था, जबकि उफनती यमुना नदी का पानी आस-पास के इलाकों में लगातार भर रहा है.
दिल्ली में लगातार बारिश के कारण यमुना नदी में लगातार हो रहे उफान के कारण मयूर विहार-फेज 1 के पास बनाए गए कुछ राहत शिविरों में पानी भर गया है.
लोहा पुल और आस-पास के इलाकों में भारी और लगातार बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इस समय यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यमुना नदी के पास निचले इलाकों में रहने वालों को बाढ़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार की सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. दूसरी तरफ युमना नदी का जलस्तर बढ़ने से भी लोग प्रभावित हुए हैं.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- दिल्ली ncr
- Delhi Yamuna Flood Live: पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज से गुजरने वाली 35 ट्रेनें कैंसिल, 35 को डायवर्ट किया गया