Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के नरेला (Narela) इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट (Lift) में अचानक खराबी आने के कारण एक श्रमिक की मौत (Labour death) हो गई. लिफ्ट खराब होने की घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मदद न मिलने की वजह से लिफ्ट गिरने के बाद एक घंटे तक वहां मौजूद लोग खुद ही लिफ्ट को तोड़ते दिखे.


जांच में जुटी थाना पुलिस 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक लिफ्ट से एक्सीडेंट होने की ये घटना सोमवार रात नरेला थाना क्षेत्र स्थित भोरगढ़ डीएसआईआईडीसी की है. अभी इस घटना में जान गंवाले वाले श्रमिक की पहचान नहीं हो पाई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल लोकल थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 


घायल श्रमिक अस्पताल में भर्ती


थाना पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक अन्य घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. बता दें कि इससे पहले भी देश की राजधानी में लिफ्ट में खराबी की वजह से कई मजदूर जान गंवा चुके हैं. 


'Corona को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, इसका नया स्ट्रेन कम खतरनाक' सौरभ भारद्वाज बोले