Delhi Crime News: दिल्ली के वेलकम इलाके से एक बड़ी वारदात की खबर है. यहां झील पार्क, एमसीडी ऑफिस के पास एक दंपती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात का विरोध करने पर दंपती पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया गया. मामला शुक्रवार (24 जनवरी) की शाम करीब 7.40 का है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. 

झील पार्क के पास एक महिला और उसके पति पर लूट की वारदात के दौरान चाकू से हमला किया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दंपती के पास चार अज्ञात लोग आए और महिला का पर्स छीनने की कोशिश की. पर्स में एक हजार रुपये कैश और अन्य कुछ और सामान भी था. पर्स छीनने के दौरान बदमाशों ने महिला को चाकू से मारा. 

दोनों को आईं गंभीर चोटेंपुलिस ने बताया कि वेलकम इलाके में शुक्रवार की शाम 7.40 पर महिला पर हुए हमले की जानकारी प्राप्त हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पूरी जानकारी ली. हमले में दोनों पति-पत्नी को चोट आई. दोनों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. 

पुलिस ने दर्ज किया केसपुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों को ढूंढने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा, चश्मदीदों औऱ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है. पुलिस टीम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'दिल्ली में AAP को पटखनी...', BJP का जिक्र कर बोले सांसद पप्पू यादव

चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की पहल, वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट और ऑफर