Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद तापमान में गिरावट के संकेत मिले हैं. तापमान में गिरावट का मतलब ठंड का बढ़ना होगा. पहाड़ी इलाको में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब दिल्ली से दूर जा रहा है, इसकी वजह से तापमान में गिरवाट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कल-परसों में 2 डिग्री तक कि गिरावट आएगी. आईएमडी के मुताबिक रात के समय अब पहले की तुलना में ज्यादा ठंड का अहसास होगा. हालांकि, दिन के समय का तामपान सामान्य या उसके आसपास ही बना रहेगा.


रात के तापमान में होगी दो डिग्री की गिरावट


मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक चरण सिंह ने एबीपी लाईव की टीम को बताया कि अभी न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिसके कल रात से लेकर परसों तक 2 डिग्री तक गिरने की संभावना है. वहीं दिन में तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. फिलहाल दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना नहीं है. जबकि रात में तापमान सामान्य से दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.


अभी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं


सुबह और रात के वक़्त दिल्ली में आसमान में कोहरा बना रहेगा, जिसका कारण दिल्ली का प्रदूषण भी है. अभी बारिश की संभावना अगले 10 दिनों तक नहीं है, इसलिए अगले कुछ दिनों में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. बात करें नमी के स्तर की तो यह 46 से 98 प्रतिशत के बीच रहेगा. 21 नवंबर से हवाओं की गति बढ़ेगी. उत्तर-पश्चिम से हवाएं दिल्ली पहुंचने लगेंगी. इन हवाओं की वजह से दो दिन बाद उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है.


दिसंबर में ठंड के साथ बढ़ेगा प्रदूषण


बात करें ठंड की तो राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों में रात में मौसम थोड़ा ठंडा जरूर महसूस होगा, लेकिन जैकेट वाली ठंड आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से थोड़ी ठंड के बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होगी. 15 दिसंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ती है. इस दौरान कोहरा भी बहुत होता है, जिसकी वजह से प्रदूषक देर तक हवा में बने रहते हैं.


Delhi Air Pollution: गोपाल राय- 'दिल्ली वालों को सतर्क रहने की जरूरत, 2022 की तुलना पंजाब में पराली पर कंट्रोल ज्यादा'