Delhi News: दिल्ली में पराली की वजह से उत्पन्न भीषण वायु प्रदूषण की समस्या आने वाले दिनों में और गहराने की संभावना है. यह एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान केंद्र और राज्यों की सरकारें पिछले कई सालों के दौरान ढूंढ नहीं पाई हैं. अब जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी के डिप्टी-चेयरमैन पुनित रेनजेन का मानना है कि पराली जलाने की वजह से दिल्ली में पैदा हुई वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकता है. भारतीय अमेरिकी रेनजेन ने हरियाणा और पंजाब में शुरू की गई दो पायलट परियोजनाओं के आधार पर यह दावा किया है.


पुनित रेनजेन के मुताबिक यह बहुत गंभीर स्थिति है और इसके कई कारण हैं, लेकिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता संबंधी समस्याओं में पराली जलाने का योगदान लगभग 25 से 30 प्रतिशत का है. उत्तर भारत विशेषकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के 80 हजार मामले होते हैं. करीब 1.3 करोड़ टन पराली जलाई जाती है. इससे 1.9 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैस वायुमंडल में फैलती हैं. शीर्ष भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पराली जलाने की वजह से 1.5 करोड़ समायोजित जीवन वर्ष का नुकसान होता है जो सालाना दो लोगों की मृत्यु के बराबर है. डेलॉयट के वैश्विक सीईओ एमेरिटस ने कहा कि इससे 30 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान होता है. यह उत्तर भारत, दिल्ली और अन्य जगहों पर वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला एक बड़ा मुद्दा है. इसका समाधान किया जा सकता है. यह एक समाधान योग्य समस्या है.


58% की आई कमी


रेनजेन ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पराली जलाने के मामलों में कमी आई है. रेनजेन ने कहा, ‘‘इस साल हम नौ जिलों के 660 गांवों में काम कर रहे हैं. इससे हरियाणा में आग जलाने की घटनाओं में 58 प्रतिशत की कमी आई है. यह एक समाधान योग्य समस्या है. हम पंजाब के पटियाला जिले में भी काम कर रहे हैं. ताकि यह दिखाया जा सके कि हमारा कार्यक्रम इस मुद्दे का समाधान कर सकता है.


CSR फंड का हो इस्तेमाल


उन्होंने कहा कि यह कंपनी और सरकार के बीच सहयोग का एक प्रयास है. इस कार्यक्रम में कई चीजें शामिल हैं. इसमें पहला किसानों के साथ जुड़ाव और संचार है. दूसरा है प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना. हमने एक ऐप ‘कृषि यंत्र साथी’ विकसित किया है, जो किसानों को उपकरण प्रदाताओं के साथ, अंतिम उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़ता है. यह ऐप लगभग उबर बुक करने जैसा है. हम कॉरपोरेट जगत से कह रहे हैं कि वे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कोष का इस्तेमाल इस मामले में करें. इससे हमें अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह एक समाधान योग्य समस्या है.


रेनजेन के अनुसार पहले साल यह परियोजना हरियाणा के करनाल जिले में शुरू की गई. वहां पराली जलाने के मामलों में 65 प्रतिशत की कमी आई है. इस साल इसका विस्तार नौ जिलों के 660 गांवों में किया गया है. इसमें हरियाणा में पराली जलाने वाला करीब 91 प्रतिशत हिस्सा आता है. रेनजेन ने कहना है कि इस ऐप को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है और डेढ़ लाख किसानों ने इसके जरिये अनुरोध दिया है. इस ऐप पर 3,900 से अधिक उपकरण प्रदाता पंजीकृत है. इसके जरिये करीब 1.7 लाख एकड़ पराली का निपटान हुआ है, जो 58 प्रतिशत है. हम इसे 100 प्रतिशत करना चाहते हैं.


Private Bank FD fraud: महिला के FD खाते से उड़ाए 10 लाख, शिकायत करने पर बैंक अफसरों ने दी धमकी, कोर्ट तक मामला पहुंचने पर पुलिस ने...