Delhi Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. वहीं तापमान करीब 38 डिग्री तक होने और मौसम में आद्रता ज्यादा होने की वजह से काफी संख्या में लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं. फिलहाल, दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए हैं और किसी भी समय बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग में दिल्ली के सटे गुरुग्राम, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और गुरुग्राम में भी बारिश होने की आशंका जताई है. 

  
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग में दिल्ली सहित गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार 28 जून तक दिल्ली लगातार बारिश होने की आशंका है. वहीं 29 जून को गरज के साथ बादल के छाने और बूंदाबांदी की संभावना है. 


पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि दिल्ली के लोगों को अब मानसून आने का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक 28 जून तक दिल्ली और एनसीआर में मानसून आने की संभावना है. 


आद्रता सामान्य से ज्यादा 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से ज्यादा है. सीपीसीबी के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


ये भी पढ़ेंः Delhi Ordinance Row: 'रोजाना एक मंत्री को किसी न किसी केस में फंसाएं,' सौरभ भारद्वाज का दावा- दिल्ली के अफसरों पर है LG का दबाव