Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा रविवार की तुलना में सोमवार को और ज्यादा खराब होने के संकेत हैं. ​दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही और महीने के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधरने के बजाय और ज्यादा खराब होता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया. जबकि शनिवार को औसत एक्यूआई 304 रहा था. शुक्रवार को यह 261 था जो 'खराब श्रेणी' को दर्शाता है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. SAFAR-India के अनुसार सोमवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. 


दिल्ली सटे शहरों में प्रदूषण में बढ़ोतरी


दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 309, नोएडा में 281, गुरुग्राम में 198 और ग्रेटर नोएडा में 344 दर्ज किया गया. बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. नोएडा में सोमवार सुबह औसत एक्यूआई 324 दर्ज किया गया.



कोहरा का सामना करने के लिए रहें तैयार


दिल्ली मानक वेधाधाला सफदरजंग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापामन 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. अगले पांच दिन यानी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक मौसम कोहरा छाने की संभावना है. 


इस मौसम की सबसे ठंडी रात


पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्यिसय दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो ताजा मौसम के लिहाज से सुबह का सामान्य तापमान है. दिल्ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी. मानक वेधशाला सफदरजंग जो शहर का बेस स्टेशन है, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे यानी 14.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस सीजन में यह पहली बार है, जब सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसा दिल्ली की आबोहवा खराब होने की वजह से हुआ. 


Delhi News: अदालत ने आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी व्यक्ति को किया बरी, 2020 दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला