Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह से ही रिपब्लिक डे समारोह की धूम है. हालांकि, हर रोज की तरह रविवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा, लेकिन कंपकंपा देने वाली ठंड नहीं है, जो सुबह—सुबह घर से बाहर निकलने वालों के लिए राहत देने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है.  

राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दोपहर में अच्छी धूप खिल रही है, वहीं अब फिर से सुबह-शाम को ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन सुबह शाम के समय ठंड बढ़ेगी. 28 जनवरी से एक बार फिर धूप में तेजी गर्मी का अहसास करवाएगी. न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से ज्यादा रह सकता है. इस बीच रविवार को सुबह ठंड के बीच रिपब्लिक डे समारोह मनेगा. इस दौरान हल्का कोहरा या धुंध रह सकती है. इससे परेशानी या समारोह में रुकावट की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक ​दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के अनुसार 28 जनवरी तक सुबह और शाम के समय ठंड रहेगी. दिन के समय तापमान में कमी की भी संभावना है. उसके बाद  तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. इस दौरान दिन के समय तेज हवाएं भी चलेंगी. 

तापमान औसत से ज्यादा

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही. जबकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.1 डिग्री अधिक था तथा दिन में आर्द्रता का स्तर 72 से 42 प्रतिशत के बीच रहा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

'बुजुर्गों का वोट डलवाने सिर्फ बीजेपी नेता क्यों आए', अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल