दिल्ली में मानसून के आने के बाद लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौरा जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (23 अगस्त) को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.

दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में कितनी हुआ बारिश?

इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम था. दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में 0.1 मिमी बारिश हुई. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत तथा शाम साढ़े पांच बजे 76 प्रतिशत रही.

‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज हुआ वायु गणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गणवत्ता सूचकांक 102 था जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' श्रेणी माना जाता है.

मौसम लगातार ले रहा है करवट

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर का मौसम लगातार करवट ले रहा है. सुबह की तेज धूप दोपहर तक घने बादलों और बारिश में बदल जाती है, जिससे लोगों को दिनभर बदलते मौसम का सामना करना पड़ रहा है.

27 अगस्त तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह एनसीआर में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 27 अगस्त तक के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा.

आईएमडी के मुताबिक 23, 24 और 25 अगस्त को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई है. 27 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश या गरज-बरस के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

कितना रहेगा तापमान?

तापमान भी इस दौरान सामान्य से कम दर्ज किया जाएगा. न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.