Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. दिन के समय बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान (Delhi Temperature) में आंशिक बढ़ोतरी की आशंका है.


मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक बारिश की को​ई संभावना नहीं है. 22 मार्च तक दिल्ली के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापामन 31 से बढ़कर 33 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली का तापमान आगामी कुछ दिनों के दौरान भी सामान्य तापमान से कम ही बने रहने की संभावना है. 


मार्च में ​न्यूनतम तापमान कम 


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम था. पिछले 12 साल के दौरान मार्च के पहले पखवाड़े में इतना कम न्यूनतम तापमान कभी नहीं रहा.


आईएमडी के मुताबिक शनिवार को सुबह में तेज हवा चलने के कारण तापमान कम रहा. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 


दिल्ली में एक्यूआई 139


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 139 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. सीपीसीबी के अनुसार रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi AIIMS: एम्स के डॉक्टरों का कारनामा! दोहरा किडनी ट्रांसप्लांट कर 51 साल की महिला को दी नई जिंदगी