Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम (Delhi weather) करवट ले सकता है. एक बार फिर बारिश होने के आसार है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तीन दिन बाद यानि 12 और  मार्च को दिल्ली बारिश (Rain) होने का अनुमान है. आज दिन का मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, तापमान में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का मौसम साफ रहेगा, लेकिन तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. तीन दिन बाद यानि 12 और 13 मार्च को आसमान में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं. 


सामान्य से पांच डिग्री कम रहा तापमान


आईएमडी के अनुसार 8 मार्च 2024 को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. जबकि अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम था.
10 से 14 मार्च के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं. ऐसे मे सुबह और शाम के समय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 


प्रदूषण से राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार के दिन सुबह नौ बजे दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 रहा. तेज हवा की दिशा बदलने की वजह से एक्यूआई में राहत की सूचना है. एनसीआर के गुरुग्राम का सबसे अधिक एक्यूआई 206 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी आता है. इसके अलावा, फरीदाबाद में एक्यूआई 163, ग्रेटर नोएडा में 142, नोएडा में 126 व गाजियाबाद में 115 रहा.शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Lok Sabha Election: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का सीएम केजरीवाल पर तंज, जानें क्या कुछ कहा?