Delhi Weather And Air Pollution: दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिसंबर में यह चौथी बार है जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. जबकि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 और 66 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग ने आगे शीतलहर का अनुमान जताया है. पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः करीब 24 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदूषण से फिर दिल्ली बेहाल
दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदूषण में सुधार के संकेत नहीं हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बहुत खबरा श्रेणी में दर्ज किया गया है. रोहिणी और डिफेंस कॉलोनी में सुबह के समय एक्यूआई सबसे ज्यादा 355 दर्ज किया गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार शाम 4 बजे 379 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो रविवार के 294 ('खराब' श्रेणी में) से बहुत ज्यादा है. समीर ऐप के अनुसार 38 निगरानी स्टेशन में से कुल 18 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में, 16 ने 'बहुत खराब' श्रेणी में और शेष स्टेशन ने 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगी. उसके बाद एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना है. हवा की गति धीमी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, इन पर रहेगी पांबदी, हाइब्रिड मोड पर चलेंगे स्कूल