दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने फैसला लिया है कि 'वृद्धावस्था पेंशन योजना' में 50 हजार नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा. यह काम 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित 'सेवा पखवाड़ा' में होगा. 

Continues below advertisement

सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि एनरोलमेंट ड्राइव से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को इस योजना में शामिल किया जाए और उन्हें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी का इंतजार न करना पड़े. सरकार से ही उन्हें वित्तीय मदद मिल जाए. 

समाज कल्याण विभाग 17 सितंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'वृद्धावस्था पेंशन योजना' के तहत 50,000 बुजुर्ग लाभार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगा. 

Continues below advertisement

मासिक पेंशन में भी इजाफाइसके अलावा, सीनियर सिटिजन के लिए मासिक पेंशन में बढ़ोतरी भी की जा रही है. 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लाभार्थियों को अब 2 हजार रुपये के बजाय 2500 रुपये मिलेंगे. वहीं, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों के लिए पेंशन 2500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जा रही है. 

इसी के साथ, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लाभार्थियों को हर महीने 500 रुपये अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी. 

7 महीने में पूरा किया गया बैकलॉगन्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया साल 2024 के नवंबर में हुई थी, जब कई एप्लीकेश पेंडिंग रह गए थे और इस चक्कर में देरी हुई थी. बैकलॉग निपटाने में ही अधिकारियों को सात महीने से ज्यादा का समय लग गया. जून 2025 तक सभी पेंडिंग रजिस्ट्रेशन पूरे किए गए.

बता दें, सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार 75 प्रोजेक्ट और योजनाएं लागू करने वाली है.

सीएम रेखा गुप्ता ने की यह अपीलदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पात्र वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय पर आवेदन जरूर कर दें. सभी पात्र बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से सीएम ने आग्रह किया कि वे आगे आएं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं.

जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली सरकार लगभग 3.8 लाख महिलाओं, 4.6 लाख बुजुर्गों और 1.3 लाख दिव्यांगजनों को पेंशन दे रही है. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए हर साल 1140 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.