Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात भर हुई बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार सुबह 8.30 बजे और शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच 24 घंटों में 4.1 मिमी बारिश हुई.


यहां हुई इतनी बारिश
वहीं अधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह 8.30 से 11.30 बजे के बीच आया नगर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं इस दौरान रिज क्षेत्र में 2 मिमी बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई. वहीं दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों में शुक्रवार को लाजपत नगर, आईटीओ, महारानी बाग, नोएडा, धौला कुआं, संगम विहार, तुगलकाबाद, मयूर विहार, आया नगर, आईएनए, गौतम नगर और किराड़ी समेत कई इलाकों में बारिश हुई.


शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान
बारिश के कारण धौला कुआं, विकास मार्ग और रिंग रोड जैसे इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम होने से परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर चिह्नित कम दबाव क्षेत्र के कारण 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड और उत्तरी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं इसके कारण दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस महीने में अब तक सबसे कम तापमान है.


ये भी पढ़ें-
Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा



DU Admission 2022: डीयू स्पोर्ट्स और ECA कोटे में एडमिशन के लिए ऐसे बनेगा स्कोर कार्ड, फिजिकल टेस्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने