Delhi News: दिल्ली (Delhi) का सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) अपने प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन अब अक्टूबर की जगह 17 सितंबर यानि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर करने जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि, इस वार्ड का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) करेंगे जो मेगा रक्तदान अभियान (Blood Donation Campaign) में भी भाग लेंगे. पीएम के जन्मदिन (PM Modi Birthday) के अवसर पर, मंडाविया ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए एक राष्ट्रव्यापी मेगा ड्राइव की योजना बनाई है जो 17 सितंबर से शुरू होगी और 1 अक्टूबर को खत्म होगी.


20 बेड के साथ तैयार वार्ड


प्राइवेट वार्ड के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि, हम अभी 20 बिस्तरों के साथ वार्ड की शुरुआत करने जा रहे हैं. ये 20 बेड अच्छी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं छोटी-छोटी व्यवस्थाएं हैं जिन्हें लॉन्च से पहले ही सुलझा लिया जाएगा. डॉक्टरों की दी गई जानकारी के अनुसार  यहां हृदय, न्यूरो, किडनी और फेफड़ों की बीमारी का इलाज किया जाएगा. वहीं अधिकारियों ने कहा कि प्राइवेट सुविधा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रखी जाएगी जो आधुनिक उपचार तकनीकों से लैस है और पिछले चार सालों तैयार है.


Delhi News: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- हम झीलों का शहर बना रहे वो कचरे का पहाड़


तीन हजार हो सकता है कमरे का चार्ज


उन्होंने बताया कि, इस ब्लॉक में 228 आईसीयू बेड और छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं. जिसमें कोविड -19 के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाती थी. शेरवाल ने बताया कि प्राइवेट सुविधा में इलाज की दरें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के अनुसार ली जाएंगी. वहीं इससे पहले अस्पताल प्रशासन ने प्राइवेट वार्डों के लिए रूम चार्ज तय करने का प्रस्ताव भेजा था. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कमरे का शुल्क 3,000 रुपये प्रतिदिन तय किए जाने की संभावना है.


Delhi Schools Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इन छात्रों को मिलेगा मौका