Delhi Weather Today: दिल्ली में हवा की रफ्तार कमजोर पड़ते ही गर्मी बढ़ने लगी है. रात का तापमान पिछले दिनों जहां 15 डिग्री सेल्सियस था तो रात के समय तापमान बढ़ने लगे हैं. दरअसल, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोग को गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार से तेज हवाओं पर ब्रेक लग जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से गर्मी में तेजी से इजाफा होने के संकेत हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार (21 मार्च) को आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 17 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. हवाएं कम गति से चलेंगी. इसके बाद 22 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहेगा. तेज और चटख धूप से लोग परेशान दिखाई देंगे. इसका सीधा असर यह होगा कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री तक रह सकता है.

आईएमडी के अनुसार 26 मार्च तक दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 36 और न्यूनतम तपमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 

औसत से ज्यादा रहा तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 16 से 89 प्रतिशत रहा.  

प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिकक पिछले 3  दिनों के दौरान दिल्ली के के तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि हुई है.ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रहा है.  मार्च महीने के अंत तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है. अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

राकेश टिकैत का बड़ा बयान, 'किसान संगठन टूट रहे, नए संगठन बन रहे, इससे बहुत नुकसान'