Delhi Weather Update: मानसून (Monsoon 2022) में जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात नजर आए. वहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए ये मानसून (Delhi Monsoon) ज्यादा अच्छा नहीं रहा. अगस्त के महीने में दिल्ली में बहुत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो राजधानी में अगस्त के आखिरी दिन यानि बुधवार को भी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं और अगर मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान सही साबित होता है तो अगस्त का महीना दिल्ली में पिछले 14 सालों में सबसे कम बारिश वाले महीने के तौर पर दर्ज हो जाएगा.

बादल छाए रहेंगे, लेकिन नहीं होगी बारिश

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में आने वाले पांच-छह दिन बादल छाए रहेंगे. जिससे गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि.  कम बारिश के लिए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के तीन क्षेत्र जिम्मेदार हैं.

Noida Twin Tower Demolition: गिराए जाने के बाद ट्विन टावर की जमीन पर क्या बनाया बनेगा? सामने आई ये जानकारी

पिछले साल अगस्त में हुई थी 214.5 मिमी बारिश

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,  अगस्त के महीने में उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के तीन क्षेत्र बनने और इनके ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान की ओर जाने से इन इलाकों में अच्छी बारिश हुई. भाषा शोभना मनीषाभाग ने कहा कि अगले पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून की गतिविधियां कम रहेंगी. इसके साथ ही आईएमडी के आंकडों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अगस्त में 214.5 मिमी, साल 2020 में 237 मिमी और साल 2019 में 119.6 मिमी बारिश हुई थी. लेकिन इस बार मानसून में अगस्त का महीना सूखा ही रहा है.

DMVS: CM अरविंद केजरीवाल का एलान- दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन